जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र स्थित हाईकोर्ट कॉलोनी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता का ससुर आईएएस है. रातानाडा थाना अधिकारी मूल सिंह के अनुसार आईएएस अधिकारी बीएल मेहरा का हाईकोर्ट कॉलोनी में मकान है, जहां पुत्र व पुत्रवधू रहते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका प्रियंका ने 1 जनवरी को (Married Woman Consumed Poison in Jodhpur) जहर खाया था. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया. महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
पढ़ें : Jodhpur crime news: युवक को लूट मुंडन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
पिता से की थी बात...
पुलिस के अनुसार 1 जनवरी को मृतका ने अपने पिता को फोन कर (Jodhpur Suicide Case) बताया था कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. पिता घर पहुंचे तो उसकी हालत खराब थी, जिसे बाद में निजी अस्पताल लेकर गए थे. बताया जा रहा है कि प्रियंका घर पर अकेली थी. उसका पति शिक्षा विभाग में कार्यरत है.
पढ़ें : Married woman suicide in jodhpur: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
डेढ़ माह पहले हुई थी शादी...
प्रियंका का विवाह 14 नवंबर को ही हुआ था. उसके पिता भी जोधपुर के शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में रहते हैं. बताया जा रहा है कि सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद प्रियंका ने 1 जनवरी के दिन जहर खा लिया. फिलहाल, पुलिस कारणों की पड़ताल कर रही है.