ETV Bharat / city

पत्नी की किचकिच से परेशान पति चढ़ा हाईटेंशन लाइन के टावर पर

जोधपुर शहर में पति-पत्नी की लड़ाई को लेकर एक अजीब मामला सामने आया. पत्नी की किचकिच से परेशान एक पति हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. काफी मशक्कत के बाद पति को नीचे उतारा जा सका.

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:45 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 11:52 PM IST

laborer climbs on electric pole,  tower of high tension linea
पत्नी से परेशान पति चढ़ा हाईटेंशन लाइन के पोल पर.

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर में शुक्रवार को एक अजीब मामला सामने आया. यहां एक पति अपनी पत्नी की किचकिच से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. काफी देर तक मजदूर टावर पर चढ़ा रहा. बाद में लोगों की समझाइश के बाद वह नीचे उतरा.

पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 के मोड़ पर लगे हाईटेंशन टावर पर एक मजदूर चढ़ गया. मजदूर की शिकायत थी कि उसकी पत्नी उससे काफी झगड़ा करती है और गालियां निकालती है. साथ ही कभी-कभी मारपीट भी करती है. रोज-रोज की इस किचकिच से परेशान होकर मजदूर मरने के इरादे से हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. टावर के समीप अपार्टमेंट में रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बुद्धि प्रकाश ने बताया कि टावर पर चढ़े हुए युवक को कुछ लोग समझा रहे थे.

पढ़ेंः लॉकडाउन में जब्त बाइक को छुड़ाने की मांग, शराब के नशे में धुत युवक चढ़ा मोबाइल टॉवर पर

इस दौरान उन्होंने लोगो से पूछा तो मजदूरों ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है. इस पर बुद्धि प्रकाश ने टावर पर चढ़े मजदूर की तरफ आवाज लगाई कि तुम्हारी पत्नी माफी मांगने को तैयार है, नीचे आ जाओ. इस पर युवक एकबारगी तो नीचे नहीं उतरा लेकिन फिर उसके साथ रहने वाले मजदूरों ने भी समझाया. युवक को टावर से कुछ दूरी पर अपनी पत्नी नजर आई जिसके बाद वह नीचे उतर आया. इस बीच पुलिस घटनास्थल से दूर ही खड़ी रही. क्योंकि अंदेशा था कि पुलिस पास गई तो मजदूर टावर से कूद जाएगा.

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर में शुक्रवार को एक अजीब मामला सामने आया. यहां एक पति अपनी पत्नी की किचकिच से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. काफी देर तक मजदूर टावर पर चढ़ा रहा. बाद में लोगों की समझाइश के बाद वह नीचे उतरा.

पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 के मोड़ पर लगे हाईटेंशन टावर पर एक मजदूर चढ़ गया. मजदूर की शिकायत थी कि उसकी पत्नी उससे काफी झगड़ा करती है और गालियां निकालती है. साथ ही कभी-कभी मारपीट भी करती है. रोज-रोज की इस किचकिच से परेशान होकर मजदूर मरने के इरादे से हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. टावर के समीप अपार्टमेंट में रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बुद्धि प्रकाश ने बताया कि टावर पर चढ़े हुए युवक को कुछ लोग समझा रहे थे.

पढ़ेंः लॉकडाउन में जब्त बाइक को छुड़ाने की मांग, शराब के नशे में धुत युवक चढ़ा मोबाइल टॉवर पर

इस दौरान उन्होंने लोगो से पूछा तो मजदूरों ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है. इस पर बुद्धि प्रकाश ने टावर पर चढ़े मजदूर की तरफ आवाज लगाई कि तुम्हारी पत्नी माफी मांगने को तैयार है, नीचे आ जाओ. इस पर युवक एकबारगी तो नीचे नहीं उतरा लेकिन फिर उसके साथ रहने वाले मजदूरों ने भी समझाया. युवक को टावर से कुछ दूरी पर अपनी पत्नी नजर आई जिसके बाद वह नीचे उतर आया. इस बीच पुलिस घटनास्थल से दूर ही खड़ी रही. क्योंकि अंदेशा था कि पुलिस पास गई तो मजदूर टावर से कूद जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2021, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.