जोधपुर. यौन उत्पीड़न के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की ओर से सजा स्थगन याचिका में पेश अंतरिम जमानत पर आज सुनवाई नहीं हो पाई. उच्च न्यायालय में आसाराम की ओर से उपचार के लिए 2 माह का अंतरिम जमानत आवेदन पेश कर रखा था. इस पर पूर्व निर्धारित 21 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन आसाराम की ओर से विशेष अनुमति लेकर आज ही याचिका को सूचीबद्ध करवाया गया था.
पढ़ें: शादीशुदा जोड़े को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएं थानाधिकारीः हाई कोर्ट
आसाराम की याचिका पर सुनवाई के लिए वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व देवेंद्र कछवाह की विशेष पीठ का भी गठन किया गया लेकिन आज उच्च न्यायालय में अवकाश घोषित कर दिया गया. अब आसाराम की याचिका पर कल ही सुनवाई हो पाएगी. कल आसाराम मामले में सुनवाई के दौरान एम्स अस्पताल से उनकी नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी. साथ ही आसाराम की कोविड-19 की रिपोर्ट भी पेश होगी. उसके बाद ही अंतरिम जमानत पर सुनवाई हो पाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर सभी अदालतों में अवकाश
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कल देर रात को निधन हो गया था. उनके निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त करते हुए 1 दिन का अवकाश घोषित किया. अवकाश घोषित के चलते राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने एक सूचना जारी करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर व जयपुर पीठ सहित प्रदेश की सभी अदालतों में आज अवकाश घोषित कर दिया है. अदालतों में आज न्यायिक कार्य नहीं होगा. वहीं हाईकोर्ट में आज की वाद सूची पर अब कल सुनवाई होगी.