जोधपुर. लवली कंडारा के मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस जहां अपनी तफ्तीश में कह रही है कि एनकाउंटर के दौरान लवली के साथ 4 अन्य लोग थे वहीं कथित तौर पर उस गाड़ी में सवार युवक ने कुछ और ही कहानी बयां की है. उसने कहा है कि गाड़ी में 6 लोग थे. उस युवक ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है.
क्या कहा युवक ने?
राहुल मीणा नाम के युवक ने कहा- हमें लगा कि हमारे पीछे बदमाश चल रहे हैं. लेकिन बनाड़ से आगे सामने गाड़ी आने के बाद थाना अधिकारी लीलाराम अपनी गाड़ी से उतर कर आए और उन्होंने लवली पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. हमारी हाथापाई भी हुई. हम दो वहां से भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस की कार्रवाई पर संदेह
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. इस वीडियो को लेकर किसी अधिकारी अभी कोई टिप्पणी नही की है.
Jhadu Down का ऐलान
इधर सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश टायसन ने शहर में झाड़ू डाउन (Jhadu Down) की घोषणा कर दी है. जिसके चलते बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उनके समर्थन में काम छोड़ चुके हैं. एमडीएम अस्पताल (MDM Hospital) परिसर में जमा लोगों का कहना है कि इस प्रकरण की न्यायिक जांच हो और थाना अधिकारी को हटाया जाए. जब तक यह कार्रवाई नहीं होगी ना तो शव का पोस्टमार्टम होगा नहीं शव लिया जाएगा.
इधर पुलिस का भारी जाप्ता एमडीएम अस्पताल परिसर में तैनात किया गया है इसके अलावा प्रशासन ने भी मामले को निपटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत समाज के नेताओं से संपर्क किया जा रहा है.
शक के घेरे में एनकाउंटर
गौरतलब है कि बुधवार शाम को रातानाडा थाना अधिकारी अपनी निजी कार में लवली कंडारा का पीछा कर रहे थे. इस दौरान उन पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसके बाद बनाड़ रोड पर बिगाड़ी फंडा के पास पुलिस का दावा है कि जवाबी फायरिंग में लवली को गोली लगी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मृत्यु (Lovely Encounter) हो गई. पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने कहा था कि लवली की गाड़ी में चार लोग थे, जिनमें तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया गया.