ETV Bharat / city

गहलोत सरकार को जनता ने हृदय से निकाला, उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी : शेखावत - गहलोत सरकार

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किए. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया. शेखावत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस सरकार को हृदय से निकाल दिया है. चारों सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.

Gehlot government  rajasthan politics  jodhpur latest news  politics news  Gajendra Singh Shekhawat statement  जोधपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  गहलोत सरकार  मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
'उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी'
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:54 PM IST

जोधपुर. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीजेपी जोधपुर की प्रक्षिशण कार्यशला से पहले स्टील भवन में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश भर में लोगों ने नकार दिया है.

'उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी'

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए जिला पंचायत और पालिका चुनावों में भी राज्य की जनता ने कांग्रेस सरकार को नकारा है. कांग्रेस द्वारा तमाम भ्रामक परिस्थितियां उत्पन्न करने के बावजूद राज्य की जनता ने बीजेपी को एकतरफा बहुमत देकर विजयी बनाया. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि चार सीटों पर उप चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत

जयपुर में कार्यसमिति की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि बीजेपी ऐसा संगठन है, जो चुनाव के लिए और चुनाव के समय ही काम नहीं करता. बल्कि पूरे साल और रोजाना हम सामाजिक सरोकारों के विषयों को लेकर काम करते हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और सदस्यों का कार्यकर्ता के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन सतत चलने वाली प्रक्रिया है.

जोधपुर. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीजेपी जोधपुर की प्रक्षिशण कार्यशला से पहले स्टील भवन में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश भर में लोगों ने नकार दिया है.

'उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी'

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए जिला पंचायत और पालिका चुनावों में भी राज्य की जनता ने कांग्रेस सरकार को नकारा है. कांग्रेस द्वारा तमाम भ्रामक परिस्थितियां उत्पन्न करने के बावजूद राज्य की जनता ने बीजेपी को एकतरफा बहुमत देकर विजयी बनाया. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि चार सीटों पर उप चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत

जयपुर में कार्यसमिति की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि बीजेपी ऐसा संगठन है, जो चुनाव के लिए और चुनाव के समय ही काम नहीं करता. बल्कि पूरे साल और रोजाना हम सामाजिक सरोकारों के विषयों को लेकर काम करते हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और सदस्यों का कार्यकर्ता के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन सतत चलने वाली प्रक्रिया है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.