ETV Bharat / city

जोधपुर: आपसी रंजिश के चलते PHED विभाग कार्यालय में फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मचारी - कर्मचारी से आपसी रंजिश

जोधपुर के PHED विभाग के एक्सईएन कार्यालय में बाइक सवार 3 लोगों ने अचानक ही फायरिंग कर दी. उपखंड अधिकारी के मुताबिक एक कर्मचारी से आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

जोधपुर की खबर, firing in PHED department
घटना के बारे में जानकारी लेते उपखंड अधिकारी
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:39 PM IST

फलोदी (जोधपुर). जिले के PHED विभाग के एक्सईएन कार्यालय में बुधवार को बाइक सवार 3 लोगों ने अचानक ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए एक आरोपी (अशोक विश्नोई) को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.

जोधपुर के PHED विभाग कार्यालय में फायरिंग

गनीमत रही कि फायरिंग में कोई कर्मचारी या आमजन घायल नहीं हुआ. इस मामले को लेकर जब उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली.

आहूजा ने बताया कि बुधवार को पीएचईडी एक्सईएन कार्यालय में बाइक सवार तीन लोगों ने फायरिंग की, जिनमें से एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें: टली के जिस टूरिस्ट ग्रुप में कोराना मरीज मिला, वो जोधपुर भी एक दिन रुका, होटल का फ्लोर सीज

उपखंड अधिकारी ने बताया कि PHED कर्मचारी रामू राम को टारगेट करते हुए आपसी रंजिश के चलते आरोपियों की ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.

फलोदी (जोधपुर). जिले के PHED विभाग के एक्सईएन कार्यालय में बुधवार को बाइक सवार 3 लोगों ने अचानक ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए एक आरोपी (अशोक विश्नोई) को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.

जोधपुर के PHED विभाग कार्यालय में फायरिंग

गनीमत रही कि फायरिंग में कोई कर्मचारी या आमजन घायल नहीं हुआ. इस मामले को लेकर जब उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली.

आहूजा ने बताया कि बुधवार को पीएचईडी एक्सईएन कार्यालय में बाइक सवार तीन लोगों ने फायरिंग की, जिनमें से एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें: टली के जिस टूरिस्ट ग्रुप में कोराना मरीज मिला, वो जोधपुर भी एक दिन रुका, होटल का फ्लोर सीज

उपखंड अधिकारी ने बताया कि PHED कर्मचारी रामू राम को टारगेट करते हुए आपसी रंजिश के चलते आरोपियों की ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.