ETV Bharat / city

जोधपुरः पिता-पुत्र पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज - #jeenedo

जोधपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बासनी थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, rape with minor
पिता-पुत्र पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 4:55 PM IST

जोधपुर. बासनी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने इस प्रकरण में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें एक पिता और उसके पुत्र पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते बासनी थाना पुलिस ने पिता और पुत्र दोनों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः #JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

बासनी थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात को पीड़िता की मां ने पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी और पीड़िता एक ही मोहल्ले के रहने वाले है. मां की रिपोर्ट पर दर्ज मामले के बाद अभी नाबालिग का बयान होना बाकी है. जिसके बाद आगे की स्थिति साफ होगी. साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी होगा. जिसको लेकर उसकी मां को सूचित किया गया है.

दोनों पक्षों में किसी तरह की रिश्तेदारी नहीं हैं, लेकिन एक ही मोहल्ले में रहते हैं. उल्लेखनीय है कि नाबालिग से जुड़े मामलों में परिजनों के आरोप की सत्यता के लिए ऐसे मामलों में नाबालिग पीड़िता के बयान भी दर्ज किए जाते हैं. अगर पीड़िता भी अपने बयानों में आरोप दोहराती है और घटनाक्रम की पुष्टि करती है तो आगे की कार्रवाई तय होती है.

पढ़ें- #JeeneDo: बहन के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, पीड़िता जहर पीकर दी जान

हाल ही में बालेसर थानान्तर्गत एक नाबालिग के मां बनने का जो मामला सामने आया था उसमें परिजनों ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था, लेकिन बाद में पीड़िता का जो बयान सामने आया तो पूरा मामला ही बदल गया. उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया.

नाबालिग का हुआ था अपहरण

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में भी एक नाबालिग बच्ची की मां ने अज्ञात के विरुद्ध उसकी बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार लालसिंह कॉलोनी के पास स्थित बस्ती निवासी महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज करवाया हैं. जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है.

जोधपुर. बासनी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने इस प्रकरण में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें एक पिता और उसके पुत्र पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते बासनी थाना पुलिस ने पिता और पुत्र दोनों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः #JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

बासनी थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात को पीड़िता की मां ने पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी और पीड़िता एक ही मोहल्ले के रहने वाले है. मां की रिपोर्ट पर दर्ज मामले के बाद अभी नाबालिग का बयान होना बाकी है. जिसके बाद आगे की स्थिति साफ होगी. साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी होगा. जिसको लेकर उसकी मां को सूचित किया गया है.

दोनों पक्षों में किसी तरह की रिश्तेदारी नहीं हैं, लेकिन एक ही मोहल्ले में रहते हैं. उल्लेखनीय है कि नाबालिग से जुड़े मामलों में परिजनों के आरोप की सत्यता के लिए ऐसे मामलों में नाबालिग पीड़िता के बयान भी दर्ज किए जाते हैं. अगर पीड़िता भी अपने बयानों में आरोप दोहराती है और घटनाक्रम की पुष्टि करती है तो आगे की कार्रवाई तय होती है.

पढ़ें- #JeeneDo: बहन के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, पीड़िता जहर पीकर दी जान

हाल ही में बालेसर थानान्तर्गत एक नाबालिग के मां बनने का जो मामला सामने आया था उसमें परिजनों ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था, लेकिन बाद में पीड़िता का जो बयान सामने आया तो पूरा मामला ही बदल गया. उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया.

नाबालिग का हुआ था अपहरण

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में भी एक नाबालिग बच्ची की मां ने अज्ञात के विरुद्ध उसकी बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार लालसिंह कॉलोनी के पास स्थित बस्ती निवासी महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज करवाया हैं. जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.