ETV Bharat / city

जोधपुर उत्तर नगर निगम: 3.88 लाख मतदाता करेंगे 296 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला - राजस्थान नगर निगम चुनाव 2020

जोधपुर उत्तर नगर निगम में कल यानी 29 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं. उत्तर नगर निगम में 80 वार्ड हैं जिनमें 3 लाख 88 हजार 847 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला तथा 3 ट्रांसजेडर वोटर हैं. चुनावों के मद्देनजर जोधपुर पुलिस ने भी अपनी तैयारियों पूरा कर लिया है.

jodhpur north municipal corporation election,  rajasthan municipal corporation election
जोधपुर उत्तर नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:01 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनावों के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा. जोधपुर उत्तर नगर निगम की बात की जाए तो इसमें 80 वार्ड हैं जिनमें 3 लाख 88 हजार 847 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला तथा 3 ट्रांसजेडर वोटर हैं. राज्य सरकार ने जोधपुर नगर निगम के 65 वार्डों का परिसिमन कर जोधपुर नगर निगम को उत्तर व दक्षिण में बांट दिया था.

जोधपुर उत्तर नगर निगम में 29 अक्टूबर को होंगे चुनाव

गहलोत भी आ सकते हैं वोट करने

मतदान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी जोधपुर आने की संभावना है. उनका निवास भी नगर निगम उत्तर में आता है. नगर निगम उत्तर में कुल 296 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा 9711 मतदाता वार्ड नंबर 19 में हैं. नगर निगम उत्तर में भी बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिन्होंने दोनों दलों की परेशानी बढ़ा रखी है. इधर जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया है.

jodhpur north municipal corporation election,  rajasthan municipal corporation election
निगम चुनावों को देखते हुए पुलिस हुई सतर्क

पढ़ें: जोधपुर नगर निगम चुनाव 2020: कहीं सोच समझ कर वोट देने की अपील तो कहीं No Work No Vote का संदेश

इस बार नगर निगम उत्तर में कुल 624 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां कई सुविधाएं मतदाताओं को दी जाएंगी. जिला प्रशासन ने प्रत्येक 10 वार्ड पर एक अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस मित्र मरीजों को भी मतदान करने की इजाजत दे दी है. हालांकि वे सबसे अंत में मतदान करेंगे. इसके लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी.

पुलिस ने भी कसी कमर

नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान के दिन पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. साथ ही सभी संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जोधपुर पुलिस ने आम जनता से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है. शहर में कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर पुलिस ने सभी इलाकों में अलग से मोबाइल पार्टी भी तैनात की है. अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 19 मोबाइल पार्टियां निरंतर रूप से बाहरी क्षेत्रों में गश्त करेंगी.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि नगर निगम चुनाव को देखते हुए पूरे पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में लगभग 3500 से अधिक पुलिसकर्मी जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे. आरएसी हाड़ी रानी बटालियन सहित अन्य पुलिस जाप्ता भी मौके पर मौजूद रहेगा. निगम चुनावों को देखते हुए सभी क्षेत्रों में निरंतर रूप से नाकाबंदी की जा रही है साथ ही आने जाने वाले सभी वाहनों को चेक भी किया जा रहा है. सभी थाना अधिकारियों को अवैध शराब बेचने वाले और हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बीच सख्ती से निर्देश दिए हैं.

धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी क्षेत्रों में संबंधित पुलिस थाने सहित कंट्रोल रूम के नंबर दिए हैं और आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में निगम चुनाव को देखते हुए कोई गैर कानूनी गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे कि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके.

जोधपुर. नगर निगम चुनावों के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा. जोधपुर उत्तर नगर निगम की बात की जाए तो इसमें 80 वार्ड हैं जिनमें 3 लाख 88 हजार 847 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला तथा 3 ट्रांसजेडर वोटर हैं. राज्य सरकार ने जोधपुर नगर निगम के 65 वार्डों का परिसिमन कर जोधपुर नगर निगम को उत्तर व दक्षिण में बांट दिया था.

जोधपुर उत्तर नगर निगम में 29 अक्टूबर को होंगे चुनाव

गहलोत भी आ सकते हैं वोट करने

मतदान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी जोधपुर आने की संभावना है. उनका निवास भी नगर निगम उत्तर में आता है. नगर निगम उत्तर में कुल 296 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा 9711 मतदाता वार्ड नंबर 19 में हैं. नगर निगम उत्तर में भी बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिन्होंने दोनों दलों की परेशानी बढ़ा रखी है. इधर जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया है.

jodhpur north municipal corporation election,  rajasthan municipal corporation election
निगम चुनावों को देखते हुए पुलिस हुई सतर्क

पढ़ें: जोधपुर नगर निगम चुनाव 2020: कहीं सोच समझ कर वोट देने की अपील तो कहीं No Work No Vote का संदेश

इस बार नगर निगम उत्तर में कुल 624 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां कई सुविधाएं मतदाताओं को दी जाएंगी. जिला प्रशासन ने प्रत्येक 10 वार्ड पर एक अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस मित्र मरीजों को भी मतदान करने की इजाजत दे दी है. हालांकि वे सबसे अंत में मतदान करेंगे. इसके लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी.

पुलिस ने भी कसी कमर

नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान के दिन पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. साथ ही सभी संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जोधपुर पुलिस ने आम जनता से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है. शहर में कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर पुलिस ने सभी इलाकों में अलग से मोबाइल पार्टी भी तैनात की है. अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 19 मोबाइल पार्टियां निरंतर रूप से बाहरी क्षेत्रों में गश्त करेंगी.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि नगर निगम चुनाव को देखते हुए पूरे पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में लगभग 3500 से अधिक पुलिसकर्मी जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे. आरएसी हाड़ी रानी बटालियन सहित अन्य पुलिस जाप्ता भी मौके पर मौजूद रहेगा. निगम चुनावों को देखते हुए सभी क्षेत्रों में निरंतर रूप से नाकाबंदी की जा रही है साथ ही आने जाने वाले सभी वाहनों को चेक भी किया जा रहा है. सभी थाना अधिकारियों को अवैध शराब बेचने वाले और हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बीच सख्ती से निर्देश दिए हैं.

धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी क्षेत्रों में संबंधित पुलिस थाने सहित कंट्रोल रूम के नंबर दिए हैं और आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में निगम चुनाव को देखते हुए कोई गैर कानूनी गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे कि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.