जोधपुर. स्थानीय सरकार बनाने के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई है. इसके बाद शुक्रवार को जिला निर्वाचन विभाग ने शाम को सभी 160 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में अब चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है.
जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार 29 वार्डों में सिर्फ दो दो उम्मीदवार ही आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं. यानी कि भाजपा और कांग्रेस में इन वार्डों में सीधा मुकाबला होगा. जबकि 40 से ज्यादा वार्डो में जहां 3 उमीदवार है, वहां त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.
शुक्रवार को ही जिला निर्वाचन विभाग ने सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को राजनीतिक पार्टियों के अलावा निर्दलीयों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए. साथ ही सभी को राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोनावायरस लाइन के तहत चुनाव प्रचार करने की हिदायत भी दी गई है. निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार करीब 80 से 100 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही परेशानी साबित करेंगे. यह ऐसे वार्ड हैं जहां 4 से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ये पढ़ें: जयपुर: नगर निगम की चुनावी तकरार के बीच पूनिया और डोटासरा आए एक मंच पर, किया ये वादा
बता दें कि नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 68 में सर्वाधिक 8 और दक्षिण के वार्ड संख्या 5 में सर्वाधिक 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. शुक्रवार को ही दोनों ही पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने चुनाव प्रचार को गति भी दे दी है. क्योंकि नगर निगम उत्तर के लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि नगर निगम दक्षिण के लिए 1 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में उम्मीदवारों के पास 1 सप्ताह से भी कम समय बचा है.