जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम की एक जेईएन का शव शनिवार दोपहर कायलाना झील में मिला है. झील के पास से निकल रहे लोगों को पानी पर कुछ नजर आया, तो स्थानीय गोताखोरों व पुलिस को सूचित किया. जिस पर पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंचे. शव को बाहर (JEN dead body found in Kaylana lake of Jodhpur) निकवाया. शव की पहचान शहर राईका बाग स्थित पुराने पब्लिक पार्क निवासी वंदना बंसल के रूप में हुई है.
मृतका की बेटी ने एमडीएम मोर्चरी पहुंच कर शव की शिनाख्त की. राजीव गांधी थाना के सहायक उपनिरीक्षक पाबूदान सिंह ने बताया कि झील के पास ही मृतका की कार खड़ी थी. गोताखोरों के शव को बाहर निकालने पर मिले दस्तावेज से मृतका के नाम का पता चला. परिजनों से संपर्क किया गया. मृतका की पुत्री ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सुबह 9 बजे घर से निकली थी. तब उसने मछलियों को दाना डालने जाने की बात कही थी. इन दिनों विभाग से करीब एक माह से छुट्टी पर चल रही थी. वंदना बंसल ने आत्महत्या की है या पांव फिसलने से झील में गिरी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पढ़ें: जोधपुर के कायलाना झील में मिला युवक का शव, रीट की परीक्षा अच्छी नहीं जाने से परेशान था युवक