जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक का आयोजन होना था, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित विभिन्न छात्र विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पहुंच गए. जहां पर उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही कुलपति का घेराव किया.
हंगामा बढ़ता देख शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद एसीपी नूर मोहम्मद सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की ओर से छात्रों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया और कुछ छात्रों को लाठियां मारी गई. मौके पर छात्रों पर हल्का बल प्रयोग करने के बाद मामला ज्यादा बिगड़ गया और छात्र संघ अध्यक्ष सहित अन्य छात्र पुलिस के विरोध में धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ेंः दौसा जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , 27 जनवरी को दुष्कर्म मामले में आया था जेल
प्रदर्शन करने आए छात्रों की मांग है कि कोरोना के चलते सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम 60 फीसदी किया जाए, पुनर्मूल्यांकन में हुई गड़बड़ को सुधारा जाए. विवि की ओर से डिग्री के जो 200 लिए जा रहे हैं. उसे बंद किया जाए.
विश्वविद्यालय के खेल मैदानों की हालत सुधारी जाए और सभी खेलों के कोच लगाए जाए. साथ ही महिला खिलाड़ियों के लिए महिला कोच लगाया जाए. छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश सिंह भाटी के नेतृत्व में फिलहाल विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.