जोधपुर. शहर में तेजी से सामान्य होते हालातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 10 में से तीन थाना क्षेत्रों का कर्फ्यू पूरी तरह से हटा दिया (Curfew completely removed from three police station areas) है. जबकि सात थाना क्षेत्रों में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार खुलने की छुट रहेगी.
जोधपुर डीसीपी हेडक्वार्टर राजकुमार चौधरी ने आदेश जारी कर बताया कि शहर के देव नगर उदय मंदिर और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है. जबकि सदर बाजार, सदर कोतवाली, खंडा फलसा, नागोरी गेट, सरदारपुरा सूरसागर, प्रताप नगर सदर में अगले आदेशों तक कर्फ्यू जारी रहेगा. रात्रि कालीन के दौरान चिकित्सा कर्मी, चिकित्सकीय आवश्यकता, मीडियाकर्मी को आने जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा किसी व्यक्ति की विशेष परिस्थितियों के लिए अनुमति प्राप्त की जा सकेगी. गौरतलब है कि 3 मई को जालोरी गेट पर नमाज के बाद भड़की भीड़ ने भीतरी शहर में जमकर उपद्रव किया था. जिसके बाद पुलिस ने दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. जिसमें धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाया गया. सोमवार को तीन थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया.
पढ़े:Jodhpur Violence : 150 व्यक्ति गिरफ्तार...17 एफआईआर दर्ज...दो दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू