ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना बरपा रहा कहर, एक दिन में आए 16 नए केस, 95 पहुंचा आकंड़ा

जोधपुर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. जहां सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए केस सामने आएं हैं. वहीं एक केस जैसलमेर के 2 वर्ष के बच्चे का भी है. जिले के नागौरी गेट और उदयमंदिर क्षेत्र कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर में 16 नए कोरोना रोगी
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:15 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की शाम को जारी रिपोर्ट में कुल 17 नए मामले बताए गए हैं, जिनमें 16 जोधपुर शहर के हैं. जबकि एक जैसलमेर जिले के पोकरण का 2 वर्ष का बच्चा शामिल है, जिसके पिता पहले से ही पॉजिटिव हैं.

जोधपुर में कोरोना का हॉटस्पॉट बने नागौरी गेट और उदयमंदिर क्षेत्र से रोगियों का आना जारी है. सोमवार को जारी रिपोर्ट में भी इन क्षेत्रों से एक दर्जन रोगी सामने आए हैं. कोरोना भीतरी शहर के इन इलाकों में लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है.

पढ़ें- कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान

नागौरी गेट के समीप विजय चौक में भी पॉजिटिव मामला आया है. उदयमंदिर के समीप के मेड़ती गेट, स्टेडियम, बम्बा मोहल्ला, मेहरों का चौक, बरकत साहब की हवेली के अलावा नई सड़क तक कोरोना का दायरा बढ़ गया है.

इस पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू है इसके बावजूद मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में उदयमंदिर थाने के होमगार्ड के अलावा मंगलवार को पॉजिटव आये कांस्टेबल की पत्नी भी पॉजिटव पाई गई है. दो दिन में जोधपुर में 44 पॉजिटव रोगी आने से एमडीएम अस्पताल में 200 संदिग्ध मरीज भर्ती करने पड़े हैं.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

इसके अलावा जोधपुर और जैसलमेर के मिलाकर 90 पॉजिटिव रोगियों का उपचार जारी है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में लगातार डोर टू डोर सैंपलिंग करवाई जा रही है, इससे नए रोगी सामने आ रहे हैं.

जोधपुर. शहर में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की शाम को जारी रिपोर्ट में कुल 17 नए मामले बताए गए हैं, जिनमें 16 जोधपुर शहर के हैं. जबकि एक जैसलमेर जिले के पोकरण का 2 वर्ष का बच्चा शामिल है, जिसके पिता पहले से ही पॉजिटिव हैं.

जोधपुर में कोरोना का हॉटस्पॉट बने नागौरी गेट और उदयमंदिर क्षेत्र से रोगियों का आना जारी है. सोमवार को जारी रिपोर्ट में भी इन क्षेत्रों से एक दर्जन रोगी सामने आए हैं. कोरोना भीतरी शहर के इन इलाकों में लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है.

पढ़ें- कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान

नागौरी गेट के समीप विजय चौक में भी पॉजिटिव मामला आया है. उदयमंदिर के समीप के मेड़ती गेट, स्टेडियम, बम्बा मोहल्ला, मेहरों का चौक, बरकत साहब की हवेली के अलावा नई सड़क तक कोरोना का दायरा बढ़ गया है.

इस पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू है इसके बावजूद मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में उदयमंदिर थाने के होमगार्ड के अलावा मंगलवार को पॉजिटव आये कांस्टेबल की पत्नी भी पॉजिटव पाई गई है. दो दिन में जोधपुर में 44 पॉजिटव रोगी आने से एमडीएम अस्पताल में 200 संदिग्ध मरीज भर्ती करने पड़े हैं.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

इसके अलावा जोधपुर और जैसलमेर के मिलाकर 90 पॉजिटिव रोगियों का उपचार जारी है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में लगातार डोर टू डोर सैंपलिंग करवाई जा रही है, इससे नए रोगी सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.