ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों पत्थर के स्लैब जब्त, दो वनकर्मी सस्पेंड - STONE SLABS SEIZED

झालावाड़ वन विभाग की टीम ने कोकंदा धनवास कोटडा इलाके में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की.

Forest department big action
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 9:58 PM IST

झालावाड़ : झालावाड़ वन विभाग की टीम ने कोकंदा धनवास कोटडा इलाके में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने मौके से अवैध माल को जब्त कर लिया. वन विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलने से अवैध खननधारियों के बीच खलबली मच गई और सभी मौके से फरार हो गए. उसके बाद उप वन संरक्षक सागर पंवार ने रेंज में तैनात दो वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.

वन विभाग के उप संरक्षक सागर पंवार ने बताया कि काफी समय से झालावाड़ रेंज क्षेत्र के कोकंदा, धनवास कोटडा सहित कई क्षेत्रों में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर सोमवार को वन विभाग की टीम और गश्ती दल ने पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कोकंदा धनवास इलाके में पत्थरों के बड़े-बड़े स्लैब बरामद हुए. वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गए. उसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने पत्थर के स्लैब को जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें - बूंदी में अवैध खनन एवं पेड़ कटाई करने वालों के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी, 3 कुट्टी मशीन जब्त

वन विभाग के उप संरक्षक ने बताया कि पूरी कार्रवाई में दो वनकर्मियों जितेंद्र सिंह और कृष्णपाल को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. अवैध खनन पर जिले में सभी रेंजर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया कि किसी भी सूरत में खननधारियों को वन संपदा को नष्ट करने नहीं दिया जाएगा. उन पर विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले वन विभाग की टीम ने पिडावा क्षेत्र में आरा मशीन पर अवैध लकड़ी व्यवसाय करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. साथ ही मौके से आरा मशीन को सीज कर कई उपकरणों को जब्त किया था.

झालावाड़ : झालावाड़ वन विभाग की टीम ने कोकंदा धनवास कोटडा इलाके में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने मौके से अवैध माल को जब्त कर लिया. वन विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलने से अवैध खननधारियों के बीच खलबली मच गई और सभी मौके से फरार हो गए. उसके बाद उप वन संरक्षक सागर पंवार ने रेंज में तैनात दो वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.

वन विभाग के उप संरक्षक सागर पंवार ने बताया कि काफी समय से झालावाड़ रेंज क्षेत्र के कोकंदा, धनवास कोटडा सहित कई क्षेत्रों में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर सोमवार को वन विभाग की टीम और गश्ती दल ने पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कोकंदा धनवास इलाके में पत्थरों के बड़े-बड़े स्लैब बरामद हुए. वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गए. उसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने पत्थर के स्लैब को जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें - बूंदी में अवैध खनन एवं पेड़ कटाई करने वालों के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी, 3 कुट्टी मशीन जब्त

वन विभाग के उप संरक्षक ने बताया कि पूरी कार्रवाई में दो वनकर्मियों जितेंद्र सिंह और कृष्णपाल को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. अवैध खनन पर जिले में सभी रेंजर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया कि किसी भी सूरत में खननधारियों को वन संपदा को नष्ट करने नहीं दिया जाएगा. उन पर विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले वन विभाग की टीम ने पिडावा क्षेत्र में आरा मशीन पर अवैध लकड़ी व्यवसाय करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. साथ ही मौके से आरा मशीन को सीज कर कई उपकरणों को जब्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.