जयपुर : राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 7 पिस्टल, मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमराज सौरोत के रूप में हुई है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था. वह स्पा सेंटर में मारपीट और डकैती की घटनाओं में भी वांछित था और इससे पहले भी अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों और अवैध हथियारों के इस्तेमाल की घटनाओं को देखते हुए सभी थाना अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में 18 नवंबर की रात रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एक स्पा सेंटर में हुई मारपीट और लूटपाट की घटना के बाद पुलिस को आरोपी हेमराज के खिलाफ पुख्ता जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी शुरू की, जिससे पता चला कि हेमराज मध्य प्रदेश से ऑटोमैटिक पिस्टल लाकर जयपुर के अपराधियों को सप्लाई करता था.
इसे भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम : दिगंत आनंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की रेकी शुरू की. जानकारी मिली कि हेमराज मध्य प्रदेश से हथियारों का जखीरा लेकर जयपुर आया है और किसी को सप्लाई करने वाला है. पुलिस ने सिविल ड्रेस में निगरानी की और सही मौके पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 7 पिस्टल, मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब हेमराज को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया हो. इससे पहले भी 10 अक्टूबर 2024 को मानसरोवर इलाके में उसे अवैध पिस्टल और मैगजीन के साथ पकड़ा गया था.
डीसीपी साउथ ने जानकारी दी कि पुलिस ने हेमराज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार खरीदता था और सोशल मीडिया पर खरीदारों से संपर्क करता था. पुलिस अब हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क और अन्य अपराधियों से उसके संबंधों की जानकारी जुटा रही है.