ETV Bharat / state

खैरथल में लाखों की लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई गाड़ी और माल बरामद - CASE OF ROBBERY FROM BUSINESSMAN

खैरथल में 15 नवंबर को व्यापारी से लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

खैरथल में लाखों की लूट का खुलासा
खैरथल में लाखों की लूट का खुलासा (ETV Bharat Kherthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 9:41 PM IST

खैरथल : खैरथल जिले के कोटकासिम क्षेत्र के पुर गांव में 15 नवंबर को व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई गाड़ी और लूट का माल भी बरामद किया है.

खैरथल थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने जानकारी दी कि 15 नवंबर की सुबह परिवादी संदीप पुत्र मोहन सैनी, निवासी हंसनगर भाड़ावास, रेवाड़ी ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि वह अपने ड्राइवर और एक अन्य युवक के साथ सुबह 6 बजे रेवाड़ी से माल भरकर अलवर के लिए रवाना हुए थे. सुबह करीब 7 बजे जब वे कोटकासिम थाना क्षेत्र के पुर गांव के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया. बदमाशों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उन्हें नीचे उतारकर गाड़ी सहित माल लूटकर फरार हो गए. लूटी गई गाड़ी में करीब 10 लाख रुपए का माल था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: सीकर में 25 लाख की लूट का दो दिन में खुलासा, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाड़ी और माल बरामद : थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. लूटी गई गाड़ी और माल बरामद कर लिया गया है. लूट का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश गौरव बावरिया, शक्ति सिंह, दिलशाद, प्रकाश चंद को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके.

खैरथल : खैरथल जिले के कोटकासिम क्षेत्र के पुर गांव में 15 नवंबर को व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई गाड़ी और लूट का माल भी बरामद किया है.

खैरथल थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने जानकारी दी कि 15 नवंबर की सुबह परिवादी संदीप पुत्र मोहन सैनी, निवासी हंसनगर भाड़ावास, रेवाड़ी ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि वह अपने ड्राइवर और एक अन्य युवक के साथ सुबह 6 बजे रेवाड़ी से माल भरकर अलवर के लिए रवाना हुए थे. सुबह करीब 7 बजे जब वे कोटकासिम थाना क्षेत्र के पुर गांव के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया. बदमाशों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उन्हें नीचे उतारकर गाड़ी सहित माल लूटकर फरार हो गए. लूटी गई गाड़ी में करीब 10 लाख रुपए का माल था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: सीकर में 25 लाख की लूट का दो दिन में खुलासा, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाड़ी और माल बरामद : थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. लूटी गई गाड़ी और माल बरामद कर लिया गया है. लूट का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश गौरव बावरिया, शक्ति सिंह, दिलशाद, प्रकाश चंद को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.