जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला कलेक्टर अस्पताल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव दंपती को लेकर कहा कि महिला ने टीके की एक डोज भी नहीं ली है, उसकी स्थिति थोड़ी गंभीर बनी हुई है.
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शनिवार शाम महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा किया है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. साथ ही कोरोना वार्ड और डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना है. डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गंभीरता बरतनी होगी. अन्यथा मामले बढ़ सकते है. सरकार ने चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन जनता को भी सावधानी बरतनी होगी. कोरोना के साथ साथ कलेक्टर ने डेंगू वार्ड का भी दौरा कर मरीजों से हाल जाने. कलेक्टर ने टीकाकरण करवाने पर भी जोर देने की बात कही.
कलेक्टर के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह, अधीक्षक डॉ. राज श्री, डॉ. आलोक गुप्ता भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने जोधपुर में जमकर कहर बरपाया था. दूसरी लहर के दौरान जोधपुर में 1100 से ज्यादा मौतें हुई थी. ऐसे में जिला प्रशासन कोविड को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है. अभी कोई मामला जोधपुर में सामने नहीं आया है लिकन चिकित्सकिय व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं.