ETV Bharat / city

जोधपुर: रोडवेज की बसों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, स्टैंड पर भी नहीं हो रहा पालन - जोधपुर कोरोना वायरस

जोधपुर में रोडवेज की बसों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. लोग बिना मास्क पहने हुए दिखाई देते हैं. साथ ही बसों में यात्रियों की संख्या भी अधिक दिखाई देती है.

Jodhpur news, Corona Guideline violation
रोडवेज की बसों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:03 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. शहर में प्रतिदिन 1500 से अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क लगाना इत्यादि के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी, जहां एक बस में क्षमता से सिर्फ 25 प्रतिशत यात्रियों को सवार होने का नियम है, लेकिन जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से निकलने वाली बसों में इन नियमों की पालना नहीं की जा रही है.

रोडवेज की बसों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से गांव की तरफ जाने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी, जहां एक बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई रवाना हुई. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर अपनी मिलीभगत से बस में ज्यादा यात्री भर उन्हें लेकर जा रहे हैं. जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से जालोर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली बसें पूर्णतया खचाखच भरी हुई है. ऐसे में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है. बसों में बैठे कई यात्रियों के चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखे थे.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में मतदान प्रतिशत के आधार पर प्रस्तावित नतीजों के आकलन में जुटे राजनेता, दावों के जमीनी हकीकत का इंतजार

एक तरफ जहां सरकार बढ़ते संक्रमण के बीच बार-बार आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग रखने को लेकर अपील कर रही है. वहीं जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है. जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड पर टिकट काउंटर पर भी भीड़ दिखाई दे रही है. रोडवेज प्रशासन द्वारा सिर्फ नाम मात्र अनाउंसमेंट करवाए जा रहे हैं, लेकिन मौके पर नियमों की पालना करवाने वाला कोई नहीं है.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. शहर में प्रतिदिन 1500 से अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क लगाना इत्यादि के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी, जहां एक बस में क्षमता से सिर्फ 25 प्रतिशत यात्रियों को सवार होने का नियम है, लेकिन जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से निकलने वाली बसों में इन नियमों की पालना नहीं की जा रही है.

रोडवेज की बसों में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से गांव की तरफ जाने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी, जहां एक बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई रवाना हुई. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर अपनी मिलीभगत से बस में ज्यादा यात्री भर उन्हें लेकर जा रहे हैं. जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड से जालोर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली बसें पूर्णतया खचाखच भरी हुई है. ऐसे में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है. बसों में बैठे कई यात्रियों के चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखे थे.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में मतदान प्रतिशत के आधार पर प्रस्तावित नतीजों के आकलन में जुटे राजनेता, दावों के जमीनी हकीकत का इंतजार

एक तरफ जहां सरकार बढ़ते संक्रमण के बीच बार-बार आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग रखने को लेकर अपील कर रही है. वहीं जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है. जोधपुर की रोडवेज बस स्टैंड पर टिकट काउंटर पर भी भीड़ दिखाई दे रही है. रोडवेज प्रशासन द्वारा सिर्फ नाम मात्र अनाउंसमेंट करवाए जा रहे हैं, लेकिन मौके पर नियमों की पालना करवाने वाला कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.