जोधपुर. 11 मार्च को विक्रम सिंह नांदिया पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी व पांच हजार रुपए के इनामी राकेश मांजू के डीसा में छिपे होने की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने गोपनीय रूप से विशेष टीम बनाकर तलाश में भेजी थी. टीम ने डीसा में तलाश शुरू की तो राकेश के एक मकान में छिपे होने का पता लगा.
जिसके बाद मंगलवार यानी 20 अप्रैल को पुलिस ने मकान में दबिश देकर राकेश मांजू को पकड़ लिया. पुलिस की इस सफलता के लिए पुलिस कमिश्नर ने पुरस्कृत करने का निर्णय किया. उन्होंने टीम में शामिल देवनगर थानाधिकारी सोमकरण, राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व जब्बर सिंह, कांस्टेबल बलवीर और बलवान सिंह को तीन-तीन हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
पढ़ें : जोधपुर: महाशिवरात्रि के दिन हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में हार्डकोर कैलाश मांजू गिरफ्तार
उन्होंने एसीपी नीरज शर्मा को भी पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डीसीपी (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. बता दें कि एसीपी नीरज शर्मा के नेतृत्व में देवनगर व राजीव गांधी नगर थाना प्रभारी की टीमों ने गुजरात के डीसा से गिरफ्तार किया था.