जोधपुर. शहर में कोरोना लगातार फैल रहा है. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में हैं. अब कोरोना ने जोधपुर में मुख्यमंत्री के परिवार को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
मुख्यमंत्री के कारोबारी भाई अग्रसेन गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. अग्रसेन गहलोत को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें मथुरा दास माथुर अस्पताल के जनाना विंग के नर्सरी वार्ड (ICU) में भर्ती करवाया गया.
अग्रसेन गहलोत की पत्नी मंजू, पुत्र अनुपम और पुत्रवधू शालिनी को घर पर ही आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री के 73 वर्षीय भाई अग्रसेन गहलोत को बुखार आने पर सोमवार को कोरोना जांच के लिए कहा गया था. सोमवार शाम को उनका और परिवार के अन्य सदस्यों के नमूने लिए गए. जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत पिछले साल चर्चा में आए थे, जब प्रदेश में राजनीतिक संकट के दौर में केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके व्यवसाय स्थल और घर पर छापा मारकर कार्रवाई की थी.