जोधपुर. कोरोना काल में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था के दौरान कई लोगों के काम धंधे खत्म हो गए. इसके चलते अवसाद आकर कई लोग आत्महत्या कर रहे हैं. जोधपुर में भी एक व्यापारी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फंदे को गले लगा लिया. आत्महत्या करने वाले युवक की उम्र सिर्फ 32 साल थी. वह अपना छोटा मोटा व्यापार करता था, लेकिन कोरोना के चलते पिछले कई दिनों से काम ठप हो जाने से आर्थिक तंगी से घिर गया, जिसको लेकर परेशान था.
इस परेशानी में उसने अवसाद में आकर जान दे दी. खंडा फलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदपोल की पूरबियों की गली निवासी हरीश सोनी, जो आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था. उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार
परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फंदा काटकर उसे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार हरीश शादीशुदा था और करीब ढाई महीने पहले ही उसकी पत्नी ने पुत्री को जन्म दिया था.