ETV Bharat / city

संपत्ति के लिए बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार, पांच गोली मार हो गया था फरार... - संपत्ति के लिए बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार

जोधपुर के डिगाडी थाना इलाके में पिछले गुरुवार को अपनी बहन की हत्या कर भागे भाई को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर (Killer brother arrested by Jodhpur police) लिया. रिपोर्ट के अनुसार, संपत्ति विवाद के चलते मां और बेटे में कहासुनी के दौरान बहन बीच में आ गई. नाराज भाई ने बहन पर पांच गोलियां दाग दीं. मां ने भागकर पड़ोस के घर में शरण ली.

Killer brother arrested by Jodhpur police
संपत्ति के लिए बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:07 PM IST

जोधपुर. शहर के डिगाडी इलाके में गुरुवार सुबह संपत्ति के लिए अपनी बहन की हत्या कर भागे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (brother who killed her sister arrested in Jodhpur) है. पुलिस के अनुसार, बहन के ससुराल नहीं जाने से समाज के लोग भाई को ताने मारते थे. संपत्ति विवाद और बहन का ससुराल नहीं जाना भी हत्या की वजह बने.

पुलिस का कहना है कि आरोपी भाई और उसकी बहन का ससुराल एक ही जगह है. लेकिन उसकी बहन लंबे समय से ससुराल नहीं जा रही थी. जिसके चलते समाज के लोग उसे ताने मारते थे. इसके चलते उसने तय किया था कि वह अपनी मां और बहन दोनों को मार देगा. क्योंकि पिता की मौत के बाद मां उसके और संपत्ति के बीच बाधा बनी हुई थी.

डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि बाबूलाल विश्नोई की पत्नी व दो पुत्रियां डिगाडी के विष्णुनगर के पास देवनगर में रहती है. पिछले गुरुवार बाबूलाल का पुत्र श्रवण मां के घर गया था. श्रवण व उसकी मां के बीच पिता की संपत्ति को लेकर बहस हो गई. मां से बहस के दौरान बहन निरमा बीच में आई. इससे श्रवण का पारा चढ़ गया. उसने निरमा पर गोलियां दाग दीं. यह देख मां अपनी जान बचाने के लिए पड़ोस के घर में घुस गई.

पढ़ें: संपत्ति विवाद में रिश्तों का खून: मां सहित दोनों बहनों को मारने आया था भाई, टोका तो मारी गोली

ऑटोमेटिक रिवाल्वर बरामद: डीसीपी यादव ने बताया कि श्रवण के पास दो हथियार मिले हैं. इनमें एक विदेशी रिवाल्वर भी है, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. हत्या के साथ-साथ अवैध हथियार का भी मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हैं. वह हिस्ट्रीशीटर भी है. हत्या के बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी भाई को बोरानाडा से रविवार को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: Rajsamand : शादी के 17 दिन बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अजमेर में छोटे भाई ने बड़े को उतारा मौत के घाट : अजमेर के माकड़वाली में पदमपुरा रोड पर मामूली कहासुनी को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पहाड़ी में छिपे बड़े भाई के कत्ल के आरोप में छोटे भाई को गिरफ्तार कर (Killer brother arrested in Ajmer) लिया. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रमेश सांमरिया ने बताया कि 12 मार्च की रात को मकड़वाली क्षेत्र में पदमपुरा रोड पर रहने वाले शिवराज लोठ के कत्ल की सूचना मिली थी. मृतक की पत्नी नीलम ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

नीलम का आरोप था कि उसका पति शिवराज लोठ पड़ोस में रहने वाले छोटे भाई रामरतन उर्फ अर्जुन के घर अपने पिता से मिलने गया था. ठेकेदार की ओर से पैसे नहीं देने से नाराज शिवराज ठेकेदार को गाली-गलौच करने लगा. इस दौरान उसकी देवरानी ने घर में गाली-गलौच नहीं करने की बात कही. इसे लेकर शिवराज की उससे कहासुनी हो गई.

पढ़ें: अलवर में युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर लगाई फांसी, कोरोना में नौकरी जाने से था परेशान

इस बीच वह अपने पति शिवराज को समझा-बुझाकर घर ले आई. कुछ देर बाद कहासुनी की बात पता चलने पर देवर रामरतन, शिवराज घर आकर गाली-गलौच करने लगा. इस पर मामला और बिगड़ गया. रामरतन ने गुस्से में शिवराज के सिर पर लट्ठ दे मारा. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पृथ्वीराज नगर के समीप पहाड़ी से गिरफ्तार किया है.

जोधपुर. शहर के डिगाडी इलाके में गुरुवार सुबह संपत्ति के लिए अपनी बहन की हत्या कर भागे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (brother who killed her sister arrested in Jodhpur) है. पुलिस के अनुसार, बहन के ससुराल नहीं जाने से समाज के लोग भाई को ताने मारते थे. संपत्ति विवाद और बहन का ससुराल नहीं जाना भी हत्या की वजह बने.

पुलिस का कहना है कि आरोपी भाई और उसकी बहन का ससुराल एक ही जगह है. लेकिन उसकी बहन लंबे समय से ससुराल नहीं जा रही थी. जिसके चलते समाज के लोग उसे ताने मारते थे. इसके चलते उसने तय किया था कि वह अपनी मां और बहन दोनों को मार देगा. क्योंकि पिता की मौत के बाद मां उसके और संपत्ति के बीच बाधा बनी हुई थी.

डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि बाबूलाल विश्नोई की पत्नी व दो पुत्रियां डिगाडी के विष्णुनगर के पास देवनगर में रहती है. पिछले गुरुवार बाबूलाल का पुत्र श्रवण मां के घर गया था. श्रवण व उसकी मां के बीच पिता की संपत्ति को लेकर बहस हो गई. मां से बहस के दौरान बहन निरमा बीच में आई. इससे श्रवण का पारा चढ़ गया. उसने निरमा पर गोलियां दाग दीं. यह देख मां अपनी जान बचाने के लिए पड़ोस के घर में घुस गई.

पढ़ें: संपत्ति विवाद में रिश्तों का खून: मां सहित दोनों बहनों को मारने आया था भाई, टोका तो मारी गोली

ऑटोमेटिक रिवाल्वर बरामद: डीसीपी यादव ने बताया कि श्रवण के पास दो हथियार मिले हैं. इनमें एक विदेशी रिवाल्वर भी है, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. हत्या के साथ-साथ अवैध हथियार का भी मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हैं. वह हिस्ट्रीशीटर भी है. हत्या के बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी भाई को बोरानाडा से रविवार को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: Rajsamand : शादी के 17 दिन बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अजमेर में छोटे भाई ने बड़े को उतारा मौत के घाट : अजमेर के माकड़वाली में पदमपुरा रोड पर मामूली कहासुनी को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पहाड़ी में छिपे बड़े भाई के कत्ल के आरोप में छोटे भाई को गिरफ्तार कर (Killer brother arrested in Ajmer) लिया. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रमेश सांमरिया ने बताया कि 12 मार्च की रात को मकड़वाली क्षेत्र में पदमपुरा रोड पर रहने वाले शिवराज लोठ के कत्ल की सूचना मिली थी. मृतक की पत्नी नीलम ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

नीलम का आरोप था कि उसका पति शिवराज लोठ पड़ोस में रहने वाले छोटे भाई रामरतन उर्फ अर्जुन के घर अपने पिता से मिलने गया था. ठेकेदार की ओर से पैसे नहीं देने से नाराज शिवराज ठेकेदार को गाली-गलौच करने लगा. इस दौरान उसकी देवरानी ने घर में गाली-गलौच नहीं करने की बात कही. इसे लेकर शिवराज की उससे कहासुनी हो गई.

पढ़ें: अलवर में युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर लगाई फांसी, कोरोना में नौकरी जाने से था परेशान

इस बीच वह अपने पति शिवराज को समझा-बुझाकर घर ले आई. कुछ देर बाद कहासुनी की बात पता चलने पर देवर रामरतन, शिवराज घर आकर गाली-गलौच करने लगा. इस पर मामला और बिगड़ गया. रामरतन ने गुस्से में शिवराज के सिर पर लट्ठ दे मारा. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पृथ्वीराज नगर के समीप पहाड़ी से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.