जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह विवेक विहार के गंदे नाले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया गया है.
इसके अलावा मौके पर एम्स और एफएसएल की टीमें पहुंची और मामले में साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, शव को एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है. एसीपी बोरानाड़ा मांगीलाल राठौड़ की ओर से यह हत्या का मामला बताया गया है.
जहां मृतक के पूरे शरीर पर जगह-जगह चाकूओं से 15 वार किए गए हैं. इसके लिए अलावा गला भी रेता गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है और शिनाख्त के प्रयास जारी है.
पढ़ें: झालावाड़: पुलिस ने तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत 544 चालान काटकर वसूला 63600 रुपये का जुर्माना
बता दें कि मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष की बताई जा रही है. पुलिस मौके के साक्ष्यों को लेकर लोगों से पूछताछ कर पड़ताल कर रही है. शव विवेक विहार के सूने इलाके से बरामद हुआ है. जहां आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं.
गौरतलब है कि विवेक विहार कालोनी में अभी लोगों का निवास बहुत कम सख्या में है. ज्यादातर सेक्टर खाली पड़े हैं. जिसके चलते बीते कुछ समय में यह तीसरा मामला है. जिसमें हत्या के बाद शव इस कालोनी के नाले या पाईप में बरामद हुआ है.