जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सोमवार को जोधपुर में शहर व ग्रामीण भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर 'हल्ला बोला'. जिसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से विफल रही.
प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि बलात्कार के मामलों में देश में पहले नंबर पर राजस्थान हो गया है. जोधपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि आज राजस्थान देश में अपराध की राजनीति बन गया है. वहीं जोशी ने राज्यपाल से मांग की है कि ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जाए.
साथ ही प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष प्रसन्न चन्द मेहता ने कहा कि राजस्थान में शर्मनाक हालात बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि बारां में जो घटना हुई है उसको लेकर जिस तरीके से मुख्यमंत्री व अधिकारियों ने बयान दिया है वह निंदनीय है. यह महिला शक्ति को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने वोट बैंक का ध्यान रख रही है.
पढ़ें: पाली: बीजेपी ने किया राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
भाजपा महिला मोर्चा की नीलम मूंदड़ा ने कहा कि महिलाएं राज्य में असुरक्षित है, लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. प्रदेश के हालात को लेकर भाजपा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ते अपराध के चलते देश में राजस्थान पहले स्थान पर आ गया है. विरोध प्रदर्शन में जोधपुर शहर के अलावा देहात भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.