जोधपुर. मोदी मंत्रिमंडल में मारवाड़ के बेटे अश्विनी वैष्णव को भी जगह मिली है. उनका नाम संभावित अनुसूची में शामिल किया गया था. उड़ीसा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें रेलवे, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है. इससे पहले रेलवे मंत्रालय पीयूष गोयल संभाल रहे थे.
अश्वनी वैष्णव उड़ीसा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. अश्विनी वैष्णव का पैतृक निवास पाली जिले में है. जोधपुर में उनका जन्म हुआ और जोधपुर से ही उन्होंने एमबीएम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. अश्वनी वैष्णव लंबे समय से उड़ीसा में ही रह रहे हैं.
पढ़ें- Modi Cabinet Expansion: भूपेंद्र यादव...वकालत से संगठन के रास्ते सत्ता में नई जिम्मेदारी
पढ़ाई पूरी करने के बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में चले गए. उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा का लंबा अनुभव है. वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान वाजपेयी के दफ्तर में डिप्टी सचिव रहे. उस समय ही वे नरेंद्र मोदी के संपर्क में आए थे. भारतीय प्रशासनिक सेवा छोड़ने के बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया.
2019 में बीजेपी ने उन्हें उड़ीसा के कोटे से राज्यसभा में भेजा था. अश्विनी वैष्णव ने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. जोधपुर में उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं.
अश्वनी वैष्णव का पैतृक गांव पाली जिले में जीवंत कला ग्राम है. उनके पिता दाऊलाल वैष्णव 1966 में पढ़ने के लिए पाली से जोधपुर आ गए थे. इसके बाद दाऊलाल जोधपुर के ही हो गए. दाऊलाल की दो संतानें हैं अश्वनी और आनंद. अश्वनी शुरुआत से ही पढ़ाई में होनहार थे. उन्होंने 1986 में 12वीं क्लास टॉप की थी.
उसके बाद में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया और उसके बाद मास्टर्स की डिग्री आईआईटी कानपुर से की. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुने गए. पूरे भारत में उनका 26वां नंबर था. उनके पिता ने कहा था कि वे जो भी करें, देश हित में करें. राष्ट्र के लिए कार्य करें.
जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने वैष्णव को अपना सचिव बनाया. वायपेयी सरकार जाने के बाद वैष्णव तीन साल तक वाजपेयी के साथ बने रहे. उसी दौरान उन्होंने तय किया था कि वे सरकारी सेवा न करके प्राइवेट सेक्टर में जाएंगे. 2019 में उन्हें भुवनेश्वर उड़ीसा से राज्यसभा में भेजा गया.
अश्विनी वैष्वण के पिता दाऊलाल वैष्णव ने कहा कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है तो वे राष्ट्र सेवा में बड़ा काम करेंगे. उनके छोटे भाई आनंद वैष्णव का कहना है कि हमारे परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है. उनकी मां सरस्वती व परिवार के अन्य सदस्य भी आज काफी खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दे रहे हैं. अश्विनी वैष्णव के 1 पुत्र और 1 पुत्री है, वे भुवनेश्वर रहते हैं. राजसभा सांसद बनने के बाद एक बार वैष्णव जोधपुर आये थे.
मोदी सरकार में अब मारवाड़ से तीन मंत्री हैं जिनमें जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी कृषि राज्य मंत्री और अश्वनी वैष्णव हालांकि वे उड़ीसा से राज सभा सांसद है लेकिन मारवाड़ से जुड़े हैं.