ETV Bharat / city

जोधपुर: बैंक कर्मचारी का मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में बैंककर्मी से लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास ने लूट का मोबाइल बरामद किया है. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जोधपुर क्राइम न्यूज, जोधपुर में लूट, Robbery in jodhpur, Jodhpur Crime News
लूट का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:52 AM IST

जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शहर में चेन स्नैचिंग, मोबाइल लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. ऐसी ही यह घटना रविवार शाम को जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक बैंक कर्मचारी के साथ घर जाते समय बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी पीड़ित का मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने इस संबंध में जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लुटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस ने लाखों के अवैध चंदन के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में घटना के बाद टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा लूट की वारदात अंजाम देने वाले एक युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई. इस पर उसने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने बैंक कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें: पुजारी परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

पुलिस ने मामले में नंदकिशोर, भीम और जुगल किशोर निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शहर में चेन स्नैचिंग, मोबाइल लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. ऐसी ही यह घटना रविवार शाम को जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक बैंक कर्मचारी के साथ घर जाते समय बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी पीड़ित का मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने इस संबंध में जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लुटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस ने लाखों के अवैध चंदन के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में घटना के बाद टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा लूट की वारदात अंजाम देने वाले एक युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई. इस पर उसने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने बैंक कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें: पुजारी परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

पुलिस ने मामले में नंदकिशोर, भीम और जुगल किशोर निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.