जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र की ओर से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. इसी के तहत शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंककर अपना विरोध-प्रदर्शन जाहिर किया.
छात्रों का कहना है कि गत 3 फरवरी को छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से अपना रुख नहीं बदला जा रहा है. जिसके विरोध में शुक्रवार को कुलपति का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन जाहीर किया गया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से सिंडिकेट की बैठक में विश्व विद्यालय की 39 एकड़ जमीन को सरकार को सौंपने का फैसला किया है. साथ ही वर्ष 2013 में विश्वविद्यालय में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान जिन शिक्षकों को निकाला गया था और सभी को विश्वविद्यालय की ओर से वापस नियुक्ति दी जा रही है. ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से राज्य सरकार के इशारों पर काम किया जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि 2013 में जब तत्कालीन सरकार ने सभी शिक्षकों को दोषी माना था और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन उसके बाद अब इस सरकार की ओर से उन्हें वापस नियुक्तिया कैसे दी जा रही है. इन सभी विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर कुलपति का पुतला फूंक कर अपना विरोध जाहीर किया गया.