जोधपुर. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फिर से महामंदिर पुलिस थाने से फरार हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही एक बार पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में पुलिस द्वारा शहर भर में नाकाबंदी करवाई गई और जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल में कैमरों की मदद से आरोपी का पता किया गया.
पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाने के बाद मंडोर थाना पुलिस ने मंडोर थाना क्षेत्र के 9 मील इलाके में मुजरिम को देखा. इसके बाद मंडोर पुलिस ने 2 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा करते हुए पकड़ा. इसके बाद महामंदिर पुलिस थाने को सौंप दिया. वहीं, महामंदिर थाने से भागने के पश्चात नाकाबंदी के दौरान मंडोर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें- कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार
थाने से फरार हुए आरोपी को पकड़ने वाले थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि थाने से मुजरिम के फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.