ETV Bharat / city

प्रतापगढ़ से अफीम लाकर जोधपुर में बेचने की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार

जोधपुर की डीसीपी वेस्ट टीम की ओर से नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बासनी थाना पुलिस ने एक युवक को 450 ग्राम अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

DCP West Team, जोधपुर की खबर
450 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:31 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोधपुर की डीसीपी वेस्ट टीम की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बासनी थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 450 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक जोधपुर के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में अफीम का दूध बेचने की फिराक में घूम रहा था. जिस पर पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 450 ग्राम अफीम के दूध को भी जब्त किया है.

450 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक युवक गिरफ्तार

बासनी पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत उच्च अधिकारियों की ओर से नशे की सप्लाई और रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक प्रतापगढ़ से 450 ग्राम अफीम लेकर जोधपुर आया है. वहां जोधपुर के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में उसे बेचने की फिराक में घूम रहा है.

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इस सूचना पर पर पुलिस ने आरोपी गौतम निवासी प्रतापगढ़ को बासनी थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 450 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोधपुर की डीसीपी वेस्ट टीम की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बासनी थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 450 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक जोधपुर के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में अफीम का दूध बेचने की फिराक में घूम रहा था. जिस पर पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 450 ग्राम अफीम के दूध को भी जब्त किया है.

450 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक युवक गिरफ्तार

बासनी पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत उच्च अधिकारियों की ओर से नशे की सप्लाई और रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक प्रतापगढ़ से 450 ग्राम अफीम लेकर जोधपुर आया है. वहां जोधपुर के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में उसे बेचने की फिराक में घूम रहा है.

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इस सूचना पर पर पुलिस ने आरोपी गौतम निवासी प्रतापगढ़ को बासनी थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 450 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.