डूंगरपुर: बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रतनपुर सीमा पर एक कंटेनर से 12 लाख रुपए की राजस्थान निर्मित शराब जब्त की है. कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बिछीवाड़ा थाने के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिले में शराब तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत पुलिस सतर्क थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए राजस्थान-गुजरात सीमा पर शराब तस्करी की सूचना मिली थी.
पढ़ें: आबकारी पुलिस ने बहरोड़ में अवैध शराब से भरी लग्जरी कार पकड़ी
इस पर पुलिस ने रतनपुर सीमा पर नाकेबंदी की. इस पर उदयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया. पूछताछ में कंटेनर चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश सिंह निवासी ब्यावर बताया. कंटेनर की तलाशी लेने पर उसके एक केबिन में गुप्त बॉक्स मिला, जिसमें शराब के कर्टन भरे हुए थे. पुलिस ने कंटेनर से राजस्थान निर्मित शराब के 192 कार्टन बरामद किए. वहीं आबकारी अधिनियम ने मामला दर्ज कर आरोपी कंटेनर चालक ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है. चालक शराब को भीम राजसमन्द से भरकर गुजरात में ले जाने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.