ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के एक फार्मा कंपनी में केमिकल ब्लास्ट, मजदूर की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - A CHEMICAL BLAST IN TELANGANA

तेलंगाना में स्थित एक फार्मा कंपनी में जब मजदूर बॉयलर की सफाई कर रहे थे, उसी वक्त उसमें धमाका हो गया.

ETV Bharat
तेलंगाना के एक कंपनी में केमिकल ब्लास्ट का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2024, 4:23 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में मेडचल मलकाजीगिरी जिले के जेडीमेटला औद्योगिक एस्टेट में सोमवार को औरोर (Aurore) फार्मा कंपनी के रिएक्टर में केमिकल ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना आज सुबह की है.

मरने वाला मजदूर 40 साल का अनिल नाम का शख्स बताया जा रहा है. वहीं घायल मजदूरों में 23 साल का गोपी, 25 वर्षीय श्रीनिवास और 30 साल का बलराम शामिल है. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, जब मजदूर बॉयलर की सफाई कर रहे थे उसी वक्त उसमें बड़ा धमाका हो गया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने कंपनी के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, प्रबंधन ने मृतक और पीड़ितों के परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. प्रदर्शन के दौरा वहां काफी तनाव देखा गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी ब्लास्ट को लेकर जांच शुरू कर दी है. दमकल विभाग के इंस्पेक्टर शेखर रेड्डी ने बताया कि, कंपनी के प्रतिनिधियों ने हादसे के बाद उन्हें फोन नहीं किया और वे एक पत्रकार द्वारा दी गई सूचना पर आए.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित

हैदराबाद: तेलंगाना में मेडचल मलकाजीगिरी जिले के जेडीमेटला औद्योगिक एस्टेट में सोमवार को औरोर (Aurore) फार्मा कंपनी के रिएक्टर में केमिकल ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना आज सुबह की है.

मरने वाला मजदूर 40 साल का अनिल नाम का शख्स बताया जा रहा है. वहीं घायल मजदूरों में 23 साल का गोपी, 25 वर्षीय श्रीनिवास और 30 साल का बलराम शामिल है. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, जब मजदूर बॉयलर की सफाई कर रहे थे उसी वक्त उसमें बड़ा धमाका हो गया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने कंपनी के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, प्रबंधन ने मृतक और पीड़ितों के परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. प्रदर्शन के दौरा वहां काफी तनाव देखा गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी ब्लास्ट को लेकर जांच शुरू कर दी है. दमकल विभाग के इंस्पेक्टर शेखर रेड्डी ने बताया कि, कंपनी के प्रतिनिधियों ने हादसे के बाद उन्हें फोन नहीं किया और वे एक पत्रकार द्वारा दी गई सूचना पर आए.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.