जयपुर: प्रदेश के कई जिलों में वायु की गुणवत्ता में कमी हो रही है. साथ ही कोहरा छाने लगा है. इसके बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. रात के साथ-साथ अब दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप अच्छी निकलेगी और दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री तक रहेगा. प्रदेश में सर्दी के असर के बाद सुबह की दिनचर्या में भी अब फर्क नजर आने लगा है और लोग गर्म कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 20, 2024
पढ़ें: राज्य के पांच शहरों का सिंगल डिजिट तापमान , माउंट आबू से भी सर्द रही यह जगह
फिर फतेहपुर सबसे सर्द: मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शेखावाटी के फतेहपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान सीकर में 8 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री और पिलानी में 10.3 डिग्री तापमान रहा. हिल स्टेशन माउंट आबू के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यहां 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, अजमेर में सबसे ज्यादा 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ यहां न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के नौ शहरों में पारा 10 डिग्री या इससे कम रहा. इनमें सिरोही में 7.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 10, संगरिया में 10.1, करौली में 10.2, वनस्थली में 10.5, अलवर में 10.5, डबोक में 10.6, अंंता (बारां) में 10.8 और जालौर में 10.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.