जोधपुर. शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 1 नवंबर की रात कायलाना झील रास्ते पर घर जा रहे दो युवकों के साथ लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात हुई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 30 हजार रुपए भी बरामद किए है.
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सोहेल ने 1 तारीख की रात एक रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि हमारी फर्म का जोधपुर में कायलाना झील पर नाव चलाने का ठेका है. वहां काम करने वाला कर्मचारी सुरेश कलाल टिकट काटने और रुपयों को बैंक में जमा करवाने का काम देखता है. जब वह अपने घर जा रहा था तभी कायलाना झील के निकट होटल के पास मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने चाकू दिखाकर युवक सुरेश से लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. जिस पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था.
पढ़ेंः जोधपुर में सोमवार को वकील रहेंगे हड़ताल पर
बता दें कि पुलिस की ओर से मामला दर्ज करने के बाद इस पूरे मामले में गहनता से जांच की गई. युवक सुरेश कलाल से पूछताछ की गई तो फर्म के कर्मचारी ओमप्रकाश और सुरेश कलाल ने वारदात को स्वयं ही योजना बनाकर अंजाम देना कबूल किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस वारदात में अपने परिचित को लोहावट से जोधपुर बुलाकर उनसे पैसे लूटने की वारदात को अंजाम दिलवाया. वहीं, पुलिस ने कर्मचारी सुरेश और ओमप्रकाश के साथ दो और युवकों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि फर्म पर काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से पैसों की जरूरत होने के चलते और शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने परिचितों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से खुद के साथ लूट होने की साजिश बनाई. फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.