जोधपुर. जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से पिछले 26 मार्च को वर्चुअली दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दीक्षांत समारोह में लगभग 30,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियां, गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि वर्चुअल रूप से प्रदान की गई थी. वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, उच्च शिक्षा मंत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे.
वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह के बाद शनिवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में बने बृहस्पति भवन में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की तरफ से गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया गया.
शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 77 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. जिसमें कला संकाय, विज्ञान संकाय, इंजीनियरिंग के छात्र, लॉ के छात्र-छात्राएं सहित सभी गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने गोल्ड मेडल प्रदान किया.
पढ़ें- CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल पहुंचे अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात
विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार मौजूद रहे जहां उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वही गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्सुकता दिखाई दी.
छात्रों का कहना है कि वैश्विक महामारी के चलते कार्यक्रम को साधारण रूप से आयोजित किया गया. लेकिन वह काफी खुश हैं कि उन्हें विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है. साधारण रूप से आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया है अन्यथा उन्हें भी राजस्थान के राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलता. गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजन, माता-पिता और परिवार के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया.