जोधपुर. अवैध हथियारों की धरपकड़ और रोकथाम हेतु जोधपुर पुलिस कमिश्नर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी जोधपुर की डीसीपी पश्चिम टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां जोधपुर के देव नगर और सरदारपुरा पुलिस ने कुल 9 अवैध हथियारों सहित 6 युवकों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने देवनगर और सरदारपुरा पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के कुल 8 मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे
डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने बताया, कि जोधपुर संभाग में विशेष रूप से अवैध सप्लाई करने वालों और अवैध हथियार सहित पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध शहर संभाग में पुलिस द्वारा जानकारी एकत्रित की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने सुरेंद्र नाम के युवक के बारे में पता लगाया, जो कई दिनों से जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र इलाके में हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा था.
पुलिस को सूचना मिली, कि वह शुक्रवार को सरदारपुरा थाना क्षेत्र में हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है. जिस पर थानाधिकारी लिखमाराम सहित अन्य ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने दूसरे लोगों के नाम बताए. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है.
सुरेंद्र से पूछताछ करने पर उसने जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में भी कई लोगों को अवैध हथियार बेचना बताया है, जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही दो अन्य आरोपी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया, कि पिस्टल रखने का शौक पूरा करने के लिए पिस्टल खरीदी थी.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है, कि यह लोग अवैध हथियार किसी से लेकर आए थे और अवैध हथियारों की तस्करी कौन करता है.
पढ़ेंः प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना
आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया है, कि इन सभी आरोपियों के जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों से तार जुड़े हुए हैं. वे उनकी निशानदेही पर ही अवैध हथियारों की तस्करी किया करते हैं.
फिलहाल पुलिस की इस संबंध में भी जांच हो चुकी है और जरूरत पड़ने पर जोधपुर सेंट्रल जेल से भी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उनसे भी पूछताछ की जाएगी.