जोधपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में सेंट्रल एकेडमी व रोटरी मिड-टॉउन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें एक नहीं बल्कि चार-चार रिकॉर्ड कायम किए गए.
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 6500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी का रूप धरकर रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही इस परिसर में बच्चों द्वारा भारत के नक्शे के रूप में भी खड़े होने का रिकॉर्ड कायम किया.
इसके अलावा वंदे मातरम और राष्ट्रगान का भी रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कार्यक्रम में 50000 पौधों का वितरण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सभी रिकॉर्ड्स दर्ज करवाए गए. कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं महात्मा गांधी के आदर्शों की पालना का संदेश दिया.
पढ़ें: बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक
बच्चों में गांधी जी के प्रेरणास्पद कार्यों की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया. सेंट्रल अकेडमी अपने बच्चों के पाठ्यक्रम में पौधरोपण को भी जोड़ने जा रही है. जिसके तहत स्कूली छात्रों को जो पौधे मिलेंगे, उन्हें अपने घर जाकर लगाना होगा एवं पूरे वर्ष उस पर नजर रखते हुए उसकी एक विवरण रिपोर्ट स्कूल में देनी होगी. जिसके आधार पर उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे.
गहलोत बोले - कुछ नए साथी भी महात्मा गांधी को मानने लगे हैं, लेकिन उन्हें दिल और दिमाग दोनों में उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आजकल कुछ नए साथी भी महात्मा गांधी को स्वीकारने लगे है, लेकिन उन्हें दिल और दिमाग दोनों जगह से महात्मा गांधी के आदर्शों की पालना करनी होगी अन्यथा सब अधूरा रहेगा.