जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात को प्रदेश में बड़ी संख्या में RAS अधिकारियों के तबादले किए. इस सूची में उन्होंने अपने शहर जोधपुर में भी लगभग सभी मुख्य पदों को भर दिया है. इस सूची में ज्यादातर जोधपुर शहर में लंबे समय से बैठे अधिकारियों को फिर इधर-उधर किया गया है यानी कि सिर्फ कुर्सियां बदली है, चेहरे लगभग वही हैं.
जोधपुर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित को नगर निगम दक्षिण का आयुक्त बनाया गया है, जबकि उनकी पुत्री अदिति पुरोहित को नगर निगम उत्तर में उपायुक्त बनाया गया है. वे भी जोधपुर में ही पदस्थापित थी. इसी तरह एडीएम अंजुम ताहिर सम्मा को जोधपुर का आबकारी अधिकारी बनाया गया है, तो मौजूदा रसद अधिकारी राधेश्याम दिल्ली को उनकी जगह एडीएम लगाया गया है.
चंचल वर्मा रजिस्ट्रार जेएनवीयू को जेडीए में उपायुक्त लगाया गया है, जबकि उपायुक्त जेडीए कंचन कंवर को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास लगाया गया है. वे मौजूदा उपनिदेशक श्रवण सिंह को भी उपायुक्त जेडीए लगा दिया है. जयपुर से राजेंद्र सिंह कविया को नगर निगम उत्तर आयुक्त के पद पर लगाया गया है.
हेमेंद्र नागर को जोधपुर रसद अधिकारी, गोमती शर्मा रजिस्ट्रार जेएनवीयू, सुरेंद्र सिंह पुरोहित एसडीएम जोधपुर उत्तर, अपूर्वा परवाल एसडीएम जोधपुर दक्षिण और ओमप्रकाश विश्नोई उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के पद पर लगाया गया है. इसके अलावा जिले के लगभग ज्यादातर उपखंड अधिकारियों की भी अदला-बदली की गई है.
IAS की जगह RAS लगाने के मायने
जोधपुर के नगर निगम उत्तर और दक्षिण की कमान सरकार ने अब RAS अधिकारियों को सौंप दी है, जबकि पूर्व में IAS पदस्थापित थे. इसकी वजह मानी जा रही है कि आरएएस अधिकारी सरकार के और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल बैठाने में ज्यादा असरदार साबित होते हैं और वे सरकार के प्रतिनिधियों की बात सुनकर उसके अनुरूप काम करने में भी सहायक रहते हैं. जबकि IAS नियम कानून के साथ काम करते हैं. यही कारण है कि नगर निगम उत्तर जहां कांग्रेस का शासन है, वहां से भी सरकार ने IAS को हटा दिया. यह माना जा रहा है कि जल्द ही जोधपुर जेडीए की कमान भी IAS की बजाय किसी अनुभवी RAS अधिकारी को दी जाएगी.