ETV Bharat / city

प्रदेश में 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश - हाईकोर्ट के आदेश

प्रदेश में 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं.

jodhpur news, judicial officers transfer
प्रदेश में 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:13 AM IST

जोधपुर. प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से मंगलवार देर रात 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट रैंक के आरजेएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए हैं.

आदेश के अनुसार जोधपुर में मोहिताश सिंह तोमर को एवं संख्या 6 जोधपुर महानगर, लगाया गया है. इसी तरह से शाइस्ता लोदी को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट कोर्ट संख्या दो जोधपुर महानगर, प्रतिभा मोटियार को एमएम 10 महानगर, रामचंद्र चौहान को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट कोर्ट संख्या 7 जोधपुर महानगर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- टोंक: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, दुष्कर्म मामले में राजीनामा के लिए बुलाया था...Video Viral

वहीं अजय सिंगारिया को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट कोर्ट संख्या 6 जोधपुर महानगर, पवन कुमार विश्नोई को एमएम2, श्यामसुंदर को महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट और हेतराम मुंड को एमएम 6 पीठासीन अधिकारी लगाया गया है.

जोधपुर. प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से मंगलवार देर रात 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट रैंक के आरजेएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए हैं.

आदेश के अनुसार जोधपुर में मोहिताश सिंह तोमर को एवं संख्या 6 जोधपुर महानगर, लगाया गया है. इसी तरह से शाइस्ता लोदी को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट कोर्ट संख्या दो जोधपुर महानगर, प्रतिभा मोटियार को एमएम 10 महानगर, रामचंद्र चौहान को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट कोर्ट संख्या 7 जोधपुर महानगर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- टोंक: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, दुष्कर्म मामले में राजीनामा के लिए बुलाया था...Video Viral

वहीं अजय सिंगारिया को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट कोर्ट संख्या 6 जोधपुर महानगर, पवन कुमार विश्नोई को एमएम2, श्यामसुंदर को महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट और हेतराम मुंड को एमएम 6 पीठासीन अधिकारी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.