ETV Bharat / city

घरों में रहने की अपील करने गए पुलिस और होम गार्ड के जवानों पर फेंके पत्थर, 10 गिरफ्तार

जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र इलाके में कुछ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव करने का मामला सामने आया. जिसपर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
पुलिस और होमगार्ड पर पत्थर फेंकने के आरोप में 10 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:04 PM IST

जोधपुर. कोरोना के चलते जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. लेकिन जोधपुर में 4 मई से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया. इस दौरान लोग घरों से निकलने शुरू हो गए है. जिसके चलते पुलिस द्वारा आम जनता से घरों में रहने की भी अपील की जा रही है. लेकिन अपील कर रहे पुलिसकर्मियों पर जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र इलाके के मिल्कमैन कॉलोनी में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया.

बता दें कि पथराव की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. यही नहीं घटना के बाद मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस पर पथराव करने वाले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक महिला और 9 युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

पढ़ें- 4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

प्रथम जानकारी के अनुसार बात सामने आई है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में कुछ इलाकों में घरों से निकलने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल गए. उस दौरान पुलिस ने उन्हें घरों में रहने की अपील की और मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ आम जनता की बहस हुई. जिसपर पुलिस ने उन्हें डंडे फटकार कर घरों में रहने के लिए कहा. उस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

जोधपुर. कोरोना के चलते जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. लेकिन जोधपुर में 4 मई से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया. इस दौरान लोग घरों से निकलने शुरू हो गए है. जिसके चलते पुलिस द्वारा आम जनता से घरों में रहने की भी अपील की जा रही है. लेकिन अपील कर रहे पुलिसकर्मियों पर जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र इलाके के मिल्कमैन कॉलोनी में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया.

बता दें कि पथराव की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. यही नहीं घटना के बाद मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस पर पथराव करने वाले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक महिला और 9 युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

पढ़ें- 4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

प्रथम जानकारी के अनुसार बात सामने आई है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में कुछ इलाकों में घरों से निकलने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल गए. उस दौरान पुलिस ने उन्हें घरों में रहने की अपील की और मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ आम जनता की बहस हुई. जिसपर पुलिस ने उन्हें डंडे फटकार कर घरों में रहने के लिए कहा. उस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.