कोटा : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की तारीखों का ऐलान हो गया है. बावजूद इसके अभी भी आईआईटी एडमिशन क्राइटेरिया जारी नहीं हुआ है. हालांकि, आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर जल्द ही एडमिशन क्राइटेरिया जारी होने की सूचना दी है, लेकिन इसे भी काफी समय हो गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स को आईआईटी के एडमिशन क्राइटेरिया में बदलाव होने की भी आशंका है. यही वजह है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स बेसब्री से आईआईटी एडमिशन क्राइटेरिया के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देश के 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए अभी तक 'एडमिशन-क्राइटेरिया' की घोषणा नहीं हुई है. बीते सालों में आईआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में जनरल, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 75 फीसदी और एससी-एसटी कैटेगरी में यह 65 फीसदी रहा. इसके अलावा टॉप बोर्ड की तरफ से जारी 20 परसेंटाइल को पात्रता माना जाता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जेईई एडवांस्ड 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके शीघ्र जारी होने की सूचना जरूर उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें - JEE ADVANCED EXAM 2025 की तारीख का ऐलान, इस दिन दो पारियों में होगी परीक्षा
17 अप्रैल को जारी होगी एडवांस्ड की क्वालिफाइंग कट ऑफ : देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी सूचना के अनुसार जेईई मेन जनवरी और अप्रैल अटेंप्ट समाप्त होने के बाद 17 अप्रैल को जेईई एडवांस्ड की क्वालिफाइंग कट ऑफ परसेंटाइल व जेईई-मेन की ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2025 की क्वालिफाइंग कट ऑफ के आधार पर सफल घोषित किए गए 2.5 लाख कैंडिडेट को जेईई-एडवांस्ड 2025 की तैयारी के लिए पूरे एक माह का समय मिलेगा. जेईई-एडवांस्ड ने दोबारा 2 अटेंप्ट्स किए जाने के फैसले के बाद क्वालिफाइंग कट ऑफ में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जनरल-कैटेगरी के लिए क्वालिफाइंग कट ऑफ साल 2024 की तरह ही 90 परसेंटाइल से अधिक रहने की संभावना है.
बीते 3 सालों में ये रही जेईई मेन से एडवांस्ड की क्वालिफाइंग कट ऑफ
- 2024 में जनरल की 93.2362181, ओबीसी एनसीएल की 79.6757881, ईडब्ल्यूएस की 81.3266412, एससी की 60.0923182 व एसटी की 46.6975840 रही थी.
- 2023 में जनरल की 90.7788642, ओबीसी एनसीएल की 73.6114227, ईडब्ल्यूएस की 75.6229025, एससी की 51.97776027 व एसटी की 37.2348772 रही थी.
- 2022 में जनरल की 88.4121383, ओबीसी एनसीएल की 63.1114141, ईडब्ल्यूएस की 67.009027, एससी की 43.082094 व एसटी की 26.7771328 रही थी.