जोधपुर. पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्रवाई की. हथियारों के साथ डांस करने वाली 007 के एक गुर्गे को तीन पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 007 गैंग के गुर्गे भानु प्रताप देवासी की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में आने की सूचना थी.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने में यह सामने आया है कि 007 गैंग का हथियारों के साथ डांस करने का वीडियो इसी आरोपी ने बनाया था और इसने ही अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड भी किया था. फिलहाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है और अन्य हथियारों की बरामदगी के प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त भानु प्रताप के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हथियारों सहित डकैती की तैयारी करने का मामला दर्ज हो रखा है.
ये भी पढ़ें: CM गहलोत 20 सितंबर को चण्डीगढ़ में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में करेंगे शिरकत, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अवैध हथियार को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुखराज विश्नोई निवासी कुड़ी को 1 पिस्टल ओर 6 जिंदा कारतूस के साथ भी गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पुखराज विश्नोई के खिलाफ सरदारपुरा ,शास्त्री नगर सहित अलग-अलग थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हो रखे हैं. पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में लक्ष्मण जाट निवासी बोरानाडा को एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त लकी के खिलाफ पूर्व में लूट, मादक पदार्थों की तस्करी के अपराधिक मामले दर्ज हो रखे हैं. पुलिस ने 2 दिन में लगभग 5 पिस्टल और 21 जिंदा कारतूस सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह लोग हथियार कहां से लाते थे और किन-किन कामों में इनका प्रयोग करते थे.