जयपुर. राजधानी में पुलिस थाने की छत से गिरकर युवक के गंभीर रूप से घायल होने और इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये पूरा घटनाक्रम 11 दिसंबर का बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में पकड़ कर थाने लाया गया और उस दौरान एक युवक सबको चकमा देते हुए थाने की छत पर जा पहुंचा.
जिसके बाद थाने की छत से एक पाइप से नीचे उतरने का प्रयास करने के दौरान युवक का पांव फिसल गया और वो नीचे खड़ी एक बाइक पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि 11 दिसंबर को भट्टाबस्ती थाना क्षेत्र में स्थानीय लोग आरिफ नामक एक युवक को मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में पकड़कर थाने ले कर आए थे. पुलिस की ओर से आरिफ से पूछताछ करना शुरू किया गया तभी उसने पानी पीने की बात कही और पानी पीने के लिए थाने में लगे आरओ सिस्टम की तरफ चला गया.
पढ़ें- EXCLUISVE : आंदोलन करना शौक नहीं मजबूरी है, सरकार राजधर्म निभाकर चिट्ठी लिखे: जाट नेता
इस दौरान आरिफ पानी पीने का बहाना कर थाने की छत पर जा पहुंचा और वहां से भागने की फिराक में एक प्लास्टिक की पाइप का सहारा लेकर नीचे उतरने लगा. तभी अचानक पैर फिसल जाने पर वो छत से नीचे खड़ी एक बाइक पर जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. जिस पर उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और मानव अधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इस पूरे प्रकरण की जयपुर पुलिस की ओर से न्यायिक जांच करवाई जा रही है. वहीं, मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.