ETV Bharat / city

युवाओं ने किया अनोखा दान, कैंसर पीड़ितों के लिए किए हेयर डोनेट - Inventive Helping Hand Society

इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से बुधवार को जयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कैंसर पीड़ितों के लिए युवाओ ने हेयर डोनेट किए जिससे विग तैयार कराए जाएंगे और उसका वितरण होगा.

हेयर डोनेशन,  कैंसर पीड़ित,  इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी , जयपुर समाचार,  hair donation , cancer survivor , Inventive Helping Hand Society
कैंसर पीड़ितों के लिए हेयर डोनेट
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:58 PM IST

जयपुर. अब तक आपने ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन आदि के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक अनोखे डोनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कैंसर पीड़ितों को जीने का सहारा मिलता है. जयपुर में कुछ युवाओं ने बुधवार को कैंसर पीड़ितों के लिए अपने हेयर डोनेट किए हैं. डोनेट किए गए बालों से कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाई जाती है.

जयपुर में कैंसर पीड़ित लोगों के लिए हेयर डोनेट करने के लिए कई युवा आगे आए हैं. इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के बैनर तले डॉ. सोनाली जाकड़ की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं ने अपने बाल डोनेट किए. यह सोसायटी कई सालों से कैंसर पीड़ितों के लिए काम कर रही है. यह संस्था बाल डोनेट करवाती है जिससे कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाए जाते हैं. बनीपार्क स्थित एक सैलून में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और अपने बाल डोनेट किए.

कैंसर पीड़ितों के लिए हेयर डोनेट

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 सफल बनाने के लिए स्टीयरिंग कमेटी गठित, वेब पोर्टल भी लॉन्च

युवाओं का बढ़ाया हौसला

संस्था की निदेशक हिमांशी गहलोत ने युवाओं को कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल डोनेट करने के लिए प्रेरित किया और बाल डोनेट करने वाले युवाओं का हौसला भी बढ़ाया. बाल डोनेट करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. तक्षशिला नारोलिया, इशिका गुप्ता, नमन, रितिक चौधरी, चारुल वर्मा, सेजल गौड़ सहित कई युवाओं ने अपने बाल दान किए. उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ितों के लिए बाल डोनेट कर उन्हें खुशी मिली है.

पढ़ें: इंवेंटिव हेल्पिंग सोसाइटी ने कैंसर पीड़ितों के लिए शुरू किया विग का वितरण

कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाती है संस्था

इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने बताया कि उनकी संस्था कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाने का काम करती है. संस्था की डॉ. सोनाली जाकड़ की याद में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. सोनाली कैंसर पीड़ितों और मेंटली रिटायर्ड बच्चों के लिए बेहतर काम करती थी. कोरोना के कारण उनका देहांत हो गया. हिमांशी गहलोत ने लोगों से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं और कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बाल डोनेट करें ताकि उनके लिए विग बनाई जा सके.

कैंसर पीड़ित लोगों के उपचार के दौरान कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इस उपचार के दौरान कैंसर पीड़ितों के बाल भी उड़ जाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए विग बनाने को बाल डोनेट कराए जाते हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.

जयपुर. अब तक आपने ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन आदि के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक अनोखे डोनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कैंसर पीड़ितों को जीने का सहारा मिलता है. जयपुर में कुछ युवाओं ने बुधवार को कैंसर पीड़ितों के लिए अपने हेयर डोनेट किए हैं. डोनेट किए गए बालों से कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाई जाती है.

जयपुर में कैंसर पीड़ित लोगों के लिए हेयर डोनेट करने के लिए कई युवा आगे आए हैं. इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के बैनर तले डॉ. सोनाली जाकड़ की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं ने अपने बाल डोनेट किए. यह सोसायटी कई सालों से कैंसर पीड़ितों के लिए काम कर रही है. यह संस्था बाल डोनेट करवाती है जिससे कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाए जाते हैं. बनीपार्क स्थित एक सैलून में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और अपने बाल डोनेट किए.

कैंसर पीड़ितों के लिए हेयर डोनेट

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 सफल बनाने के लिए स्टीयरिंग कमेटी गठित, वेब पोर्टल भी लॉन्च

युवाओं का बढ़ाया हौसला

संस्था की निदेशक हिमांशी गहलोत ने युवाओं को कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल डोनेट करने के लिए प्रेरित किया और बाल डोनेट करने वाले युवाओं का हौसला भी बढ़ाया. बाल डोनेट करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. तक्षशिला नारोलिया, इशिका गुप्ता, नमन, रितिक चौधरी, चारुल वर्मा, सेजल गौड़ सहित कई युवाओं ने अपने बाल दान किए. उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ितों के लिए बाल डोनेट कर उन्हें खुशी मिली है.

पढ़ें: इंवेंटिव हेल्पिंग सोसाइटी ने कैंसर पीड़ितों के लिए शुरू किया विग का वितरण

कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाती है संस्था

इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने बताया कि उनकी संस्था कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाने का काम करती है. संस्था की डॉ. सोनाली जाकड़ की याद में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. सोनाली कैंसर पीड़ितों और मेंटली रिटायर्ड बच्चों के लिए बेहतर काम करती थी. कोरोना के कारण उनका देहांत हो गया. हिमांशी गहलोत ने लोगों से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं और कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बाल डोनेट करें ताकि उनके लिए विग बनाई जा सके.

कैंसर पीड़ित लोगों के उपचार के दौरान कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इस उपचार के दौरान कैंसर पीड़ितों के बाल भी उड़ जाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए विग बनाने को बाल डोनेट कराए जाते हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.