जयपुर. राजस्थान सरकार विकास के लाख बड़े-बड़े दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत (ambulance service in rajasthan) कुछ और ही नजर आती है. जब मुश्किल घड़ी में घटना की जानकारी देने के बाद भी घंटों तक एंबुलेंस नहीं पहुंचे तो इसे क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही हुआ है. राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में, जहां एंबुलेंस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के चलते स्थानीय लोग शव को अपने साथ लेकर सड़क पर आ गए और वाहनों को रोककर एक कार में शव को रख कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया गया.
हालांकि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से समझाइश कर बात बिगड़ने से पहले ही संभाल ली. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानीशाह नाले के पास स्थित एक दरगाह के पास यह हादसा घटित हुआ. मृतक सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, तभी अचानक बिजली का एक तार टूट कर उसके ऊपर जा गिरा. जिसके चलते उसकी मौके पर ही (Death Due to Negligence in Jaipur) मौत हो गई. करंट लगने के चलते मृतक का शव काफी जल चुका है और उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है.
मृतक की जेब से कुछ कागज बरामद हुए हैं, जिनमें शास्त्री नगर जेपी कॉलोनी का पता लिखा हुआ है. पुलिस मृतक के शास्त्री नगर निवासी होने की आशंका जता रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.