ETV Bharat / city

होटल में जन्मदिन का जश्न मनाने आए युवक की बेरहमी से हत्या, वीडियो आया सामने...9 आरोपी गिरफ्तार - Youth beaten to death in Jaipur

जयपुर के एक होटल में बर्थडे पार्टी मनाने ​आए एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जन्मदिन पार्टी मनाने आए युवकों में झगड़ा हो गया. इस दौरान विशाल नाम के युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो (Youth beaten to death in Jaipur) गई. कई अन्य भी घायल हुए हैं.

Youth beaten to death in Jaipur
होटल में जन्मदिन का जश्न मनाने आए युवक की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 10:09 AM IST

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक होटल में रविवार रात होटल कर्मचारियों से कहासुनी के बाद हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो (Youth death in birthday party in Jaipur) गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी बनाने के लिए होटल में रूम लेकर ठहरा था. जहां होटल कर्मचारियों से कहासुनी होने पर डंडे-सरियों से झगड़ा हो गया था.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपितों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर (Accused of youth murder arrested in Jaipur) लिया. एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार सैनी के मुताबिक झगड़े में सोडाला निवासी विशाल यादव की मौत हो गई, जो फास्ट फूड की स्टॉल लगाता है. जानकारी में सामने आया कि मृतक रविवार रात को अपने 6 दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए 200 फीट बाइपास स्थित होटल शुकुन गया था. जहां सभी दोस्त होटल में रूम लेकर पार्टी कर रहे थे.

पीट-पीटकर युवक की हत्या

पढ़ें: 25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!

देर रात करीब ढाई बजे युवकों की शराब के नशे में होटल कर्मचारियों से कहासुनी हो गई. गेस्ट युवकों ने लाठी-सरिए से होटल में तोड़फोड़ कर दी. होटल में तोड़फोड़ करने से कर्मचारियों ने रोका. गुस्से में होटल में मौजूद कर्मचारी भी लाठी-सरिए लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों में चले लाठी-सरिए के दौरान विशाल घायल हो गया. सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हालत में विशाल जमीन पर गिर गया. साथी युवकों ने उसे तुरंत पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: धौलपुर: नकाबपोश बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

हत्या के आरोप में होटल के कर्मचारी सुरेश, प्रहलाद कुमार बलाई, अमन, अशोक, अनिल पापड़दा और फर्नीचर फैक्ट्री कर्मचारी लखन बैरवा, मुकेश कुमार बैरवा, लालचंद बैरवा, महेन्द्र राव को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी वैशाली नगर में नंद विहार कॉलोनी में रहते हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक होटल में रविवार रात होटल कर्मचारियों से कहासुनी के बाद हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो (Youth death in birthday party in Jaipur) गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी बनाने के लिए होटल में रूम लेकर ठहरा था. जहां होटल कर्मचारियों से कहासुनी होने पर डंडे-सरियों से झगड़ा हो गया था.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपितों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर (Accused of youth murder arrested in Jaipur) लिया. एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार सैनी के मुताबिक झगड़े में सोडाला निवासी विशाल यादव की मौत हो गई, जो फास्ट फूड की स्टॉल लगाता है. जानकारी में सामने आया कि मृतक रविवार रात को अपने 6 दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए 200 फीट बाइपास स्थित होटल शुकुन गया था. जहां सभी दोस्त होटल में रूम लेकर पार्टी कर रहे थे.

पीट-पीटकर युवक की हत्या

पढ़ें: 25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!

देर रात करीब ढाई बजे युवकों की शराब के नशे में होटल कर्मचारियों से कहासुनी हो गई. गेस्ट युवकों ने लाठी-सरिए से होटल में तोड़फोड़ कर दी. होटल में तोड़फोड़ करने से कर्मचारियों ने रोका. गुस्से में होटल में मौजूद कर्मचारी भी लाठी-सरिए लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों में चले लाठी-सरिए के दौरान विशाल घायल हो गया. सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हालत में विशाल जमीन पर गिर गया. साथी युवकों ने उसे तुरंत पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: धौलपुर: नकाबपोश बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

हत्या के आरोप में होटल के कर्मचारी सुरेश, प्रहलाद कुमार बलाई, अमन, अशोक, अनिल पापड़दा और फर्नीचर फैक्ट्री कर्मचारी लखन बैरवा, मुकेश कुमार बैरवा, लालचंद बैरवा, महेन्द्र राव को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी वैशाली नगर में नंद विहार कॉलोनी में रहते हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Mar 17, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.