जयपुर. प्रदेश से मानसून 1 महीने पहले ही विदा ले चुका है. लेकिन राजस्थान प्रदेश में अभी भी मानसून जाने का नाम नहीं ले रहा है. यहां मानसून ने प्रदेश में 1 सप्ताह की देरी से दस्तक दी थी. तो वहीं अब मानसून जाने में भी काफी समय लगा रहा है. राजस्थान प्रदेश में बेमौसम की बारिश लगातार बरस रही है. ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा भी लगातार अलर्ट किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से एक बार फिर प्रदेश में 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना भी 13 जिलों में जताई है.
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'महा' का राजस्थान पर भी असर पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात तेजी से तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. यह 6 नवंबर की रात गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराएगा. इससे दक्षिणी पूर्वी इलाकों में लो प्रेशर एरिया डेवलप होगा और 7 नवंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी और हल्की बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही 80 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. लेकिन, दूसरी ओर जहां प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट जारी है तो वहीं प्रदेश में लगातार सूर्यदेव के तेवर भी देखने को मिल रहा है . प्रदेश के एक दर्जन शहरों का तापमान अभी भी 30 डिग्री के पार ही बना हुआ है. राजधानी जयपुर में जो सूर्य देव के तेवर इतने तेज है . कि दिन में घर से निकलना भी अब मुश्किल हो जाता है.
पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
प्रदेश की मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 13 जिलों में येलो अलर्ट यानी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. जिसमें प्रदेश के कोटा ,झालावार, उदयपुर, राजसमंद ,डूंगरपुर, प्रतापगढ़ ,चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सिरोही, बारां, जिले शामिल है. जिनके अंतर्गत तेज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है.