विराटनगर(जयपुर). 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक करना होता है. विराटनगर के पावटा में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता निदेशक डॉ. जयराम यादव की ओर से की गई.
इस अवसर पर डॉ. यादव ने बताया कि हृदय रोग के मरीजों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है, साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हृदय रोग का मुख्य कारण गलत खानपान, नियमित दिनचर्या व तनाव और शारीरिक मेहनत का नहीं होना है. डॉ. यादव ने बताया कि 35 वर्ष से ज्यादा उम्र में युवाओं में इनएक्टिव लाइफ स्टाइल और जंक फूड की आदत के कारण दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और तेजी से बढ़ती जीवन शैली भी हृदय रोग का मुख्य कारण है.
जिससे लोगों को समय नहीं मिल पाता है और शारीरिक मेहनत व व्यायाम नहीं होने के कारण विभिन्न प्रकार के हृदय रोग की उत्पत्ति होती है. कार्यक्रम में डॉ. सुरेश ठुकरान, डॉक्टर दीपक मित्तल, डॉ. व्यास सहित आगंतुक मेहमान उपस्थित रहे. कार्यक्रम में नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवन जीने की प्रतिज्ञा ली गई.
पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 200 फ्लाइटों का आगमन, 30 हजार यात्री पहुंचे राजस्थान
साथ ही कार्यक्रम में सभी को अनियमित दिनचर्या, जंक फूड, धूम्रपान व तनाव से मुक्त रहकर स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया गया और दैनिक व्यायाम खानपान में संतुलन, नियमित रूप से मास्क पहनना सहित अनेक जानकारियों के बारे में भी आगंतुक अतिथियों को जानकारी दी गई.