ETV Bharat / city

राजस्थान की राजनीतिक खींचतान में आज दिनभर क्या रहा खास, देखें- एक नजर में - rajasthan political update

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक में पिछले कुछ दिनों से नेताओं की बयानबाजी जारी है. प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की हवा जोर-शोर से चल रही है. पिछले एक सप्ताह से इन नेताओं के बीच जुबानी जंग का खेल चल रहा है. इन्हीं सारे मुद्दों के बीच गुरुवार को क्या कुछ रहा खास. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट..

jaipur news, rajasthan political update
राजस्थान का राजनीतिक खींचतान
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 1:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अदालत के अनुसार हाईकोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के निर्णय के अधीन रहेगा. साथ ही कहा कि 24 जुलाई को दिया जाने वाला आदेश एसएलपी के निर्णय के अधीन रहेगा.

सीएम गहलोत का बयान

सोमवार को होगी 'सुप्रीम' सुनवाई..

सुप्रीम कोर्ट ने सचिन पायलट को स्पीकर की ओर से नोटिस देने के मामले में दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई सोमवार को तय की है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

दूसरी तरफ, संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के 884 करोड़ रुपए के घोटाले में अब राजस्थान SOG केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ जांच करेगी. कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने यह आदेश गुमान सिंह व अन्य की ओर से दायर रिवीजन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

राठौड़ का कटाक्ष..

वहीं शाम होते-होते उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पायलट खेमे की याचिका और सीपी जोशी की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आने वाला निर्णय संसदीय लोकतंत्र की नजीर बनेगा. वहीं उन्होंने विधानसत्र बुलाए जाने पर भी कटाक्ष किया.

गहलोत की विधायकों को फटकार..

इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दिनभर कांग्रेस के आला नेताओं के साथ होटल फेयरमाउंट में चर्चा करते रहे. गहलोत ने कहा कि मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. वह विधायक दल की बैठक में नहीं आने वाले विधायकों का स्वैच्छिक पार्टी छोड़ने का मामला था. इसी के चलते पिटीशन दायर की गई थी. इस पूरे मामले में एंटी डिफेक्शन लॉ का कोई लेना देना नहीं है.

पूनिया का कांग्रेस पर हमला...

वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों की तो इम्युनिटी पावर ठीक है, लेकिन कांग्रेस की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है. प्रदेश के मौजूदा सियासी हालातों पर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे लगता है कि शुक्रवार को हाईकोर्ट का निर्णय और फिर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट उस पर आगे सुनवाई करेगी. ऐसे में फिलहाल इंतजार करना ही उचित है.

राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत के साथ लगातार कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर किसी की नजर सुप्रीम कोर्ट और स्पीकर पर टिकी हुई है. राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरे.

कटारिया का सीएम गहलोत पर पलटवार, कहा- आजकल काफी तनाव में हैं मुख्यमंत्री जी

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. खुद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी पलटवार करते हुए यह कह दिया कि आजकल मुख्यमंत्री जी काफी तनाव में हैं और जो भी इनके मुंह में आता है वही बोल देते हैं.

फ्लोर टेस्ट के लिए संख्या बल को लेकर हम आश्वस्त, हमारे पास है बहुमत: अजय माकन

गुरुवार को ऑनलाइन वीसी के जरिए प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने साफ कहा कि हमारे पास पूरा संख्या बल है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए हमारे पास बहुमत है, इसको लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त भी हैं.

जयपुर. राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अदालत के अनुसार हाईकोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के निर्णय के अधीन रहेगा. साथ ही कहा कि 24 जुलाई को दिया जाने वाला आदेश एसएलपी के निर्णय के अधीन रहेगा.

सीएम गहलोत का बयान

सोमवार को होगी 'सुप्रीम' सुनवाई..

सुप्रीम कोर्ट ने सचिन पायलट को स्पीकर की ओर से नोटिस देने के मामले में दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई सोमवार को तय की है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

दूसरी तरफ, संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के 884 करोड़ रुपए के घोटाले में अब राजस्थान SOG केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ जांच करेगी. कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने यह आदेश गुमान सिंह व अन्य की ओर से दायर रिवीजन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

राठौड़ का कटाक्ष..

वहीं शाम होते-होते उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पायलट खेमे की याचिका और सीपी जोशी की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आने वाला निर्णय संसदीय लोकतंत्र की नजीर बनेगा. वहीं उन्होंने विधानसत्र बुलाए जाने पर भी कटाक्ष किया.

गहलोत की विधायकों को फटकार..

इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दिनभर कांग्रेस के आला नेताओं के साथ होटल फेयरमाउंट में चर्चा करते रहे. गहलोत ने कहा कि मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. वह विधायक दल की बैठक में नहीं आने वाले विधायकों का स्वैच्छिक पार्टी छोड़ने का मामला था. इसी के चलते पिटीशन दायर की गई थी. इस पूरे मामले में एंटी डिफेक्शन लॉ का कोई लेना देना नहीं है.

पूनिया का कांग्रेस पर हमला...

वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों की तो इम्युनिटी पावर ठीक है, लेकिन कांग्रेस की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है. प्रदेश के मौजूदा सियासी हालातों पर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे लगता है कि शुक्रवार को हाईकोर्ट का निर्णय और फिर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट उस पर आगे सुनवाई करेगी. ऐसे में फिलहाल इंतजार करना ही उचित है.

राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत के साथ लगातार कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर किसी की नजर सुप्रीम कोर्ट और स्पीकर पर टिकी हुई है. राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरे.

कटारिया का सीएम गहलोत पर पलटवार, कहा- आजकल काफी तनाव में हैं मुख्यमंत्री जी

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. खुद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी पलटवार करते हुए यह कह दिया कि आजकल मुख्यमंत्री जी काफी तनाव में हैं और जो भी इनके मुंह में आता है वही बोल देते हैं.

फ्लोर टेस्ट के लिए संख्या बल को लेकर हम आश्वस्त, हमारे पास है बहुमत: अजय माकन

गुरुवार को ऑनलाइन वीसी के जरिए प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने साफ कहा कि हमारे पास पूरा संख्या बल है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए हमारे पास बहुमत है, इसको लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त भी हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 1:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.