जयपुर. राजस्थान में पिछले 5 दिनों से तेज ठंड से आमजन को राहत मिलने लगी थी और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही थी. लेकिन मंगलवार रात को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. जिसके बाद एक बार फिर बुधवार के दिन प्रदेश भर में तेज शीतलहर का दौर देखने को मिला. रात के तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिली.
बता दें कि बुधवार रात 8 से अधिक शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा. सबसे कम तापमान माउंट आबू में 1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान सवाई माधोपुर में 13.6 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही राजधानी जयपुर के जोबनेर का तापमान जहा कुछ दिन पहले (-) में पहुंच गया था, तो वहीं अब जोबनेर का तापमान भी 11.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः जमीन समाधि सत्याग्रह: 2 धड़े में बंटे किसान, 80 काश्तकारों ने दी जमीन, बचे लोग कर रहे संघर्ष
हालांकि कोटा में हल्का कोहरा छाया रहा. वहां विजिबिलिटी 1 हजार मीटर रही. इसी के साथ ही जैसलमेर की तापमान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में जैसलमेर के तापमान में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली. जहां जैसलमेर में रात का तापमान 14.5 डिग्री पर पहुंच गया था. तो वहीं बीती रात जैसलमेर की तापमान में 7.7 डिग्री की गिरावट हुई और वहां का तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन के तापमान में उदयपुर में काफी उछाल देखने को मिली. उदयपुर के तापमान में दो 2.4 डिग्री की उछाल हुई और उदयपुर का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...
प्रदेश की मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे को लेकर प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और बारां में घना कोहरा और बूंदाबांदी को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
शीतलहर के चलते फिर स्कूलों में छुट्टी...
वहीं बुधवार को प्रदेश में एक बार फिर तेज शीतलहर के चलते जयपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की 11 जनवरी तक जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने अवकाश भी घोषित कर दिया है. इसके संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी कर दिए हैं. 1 दिन पहले निकाले पुराने आदेश वापस ले लिया है.