जयपुर. राजस्थान में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और तापमान में कमी आनी भी शुरू हो गई है. राजस्थान प्रदेश में सर्दी के स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं, रात को 10 बजे के बाद सड़कें भी सुनी हो जाती है और ठंड के कारण लोग जल्दी घरों तक पहुंचना पसंद करने लगे है. मौसम ने इस बार मास्टरस्ट्रोक लगाते हुए नवंबर में भी बारिश का दौरा जारी रखा है. इतना ही नहीं बारिश के बीच तापमान में गिरावट से सर्दी का असर बढ़ने लगा है.
वहीं, प्रदेश में अब रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिसके साथ ही शुक्रवार रात को प्रदेश के माउंट आबू में सबसे कम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है तो सबसे अधिक तापमान कोटा में 18.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जिसके चलते रात का अधिकतम तापमान 15 डिग्री के आस-पास ही बना हुआ है. राजधानी जयपुर का रात का तापमान 17 प्वांइट 3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग की भी प्रदेश के कई जिलों में चेतावनी जारी है.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
राजस्थान प्रदेश की मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिले में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं इन शहरों में लगातार बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है.
पढ़ें- निर्यात संवर्धन के लिए दो परिषदों का गठन, प्रदेश के निर्यातकाें को मिलेगा प्रोत्साहन और मार्गदर्शन
बता दें कि पिछले 24 घंटों में बाड़मेर में 42 प्वांइट 3 ,जैसलमेर में 13.5 , जोधपुर शहर में 2 प्वांइट जीरो, फलौदी में 23 प्वांइट जीरो, बीकानेर में 15 और गंगानगर में जीरो प्वांइट 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.